Cyber Fraud: डिजिटल दुनिया में आजकल साइबर फ्रॉड के मामले भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे में अपराधियों ने एक नया तरीका खोज निकाला है जिससे वह लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस नए तरीके में स्कैमर्स (Online Scam) को पैसा ऐंठने के ओटीपी या पर्सनल डिटेल नहीं चाहिए होती है, बल्कि यह काम अब वह फिंगरप्रिंट से कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे की फिंगरप्रिंट स्कैमर्स के पास कैसे पहुंचेगा तो बता दें कि सोशल मीडिया की मदद ये संभव है.


यह है ठगी करने का नया तरीका


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठगी करने के लिए अब स्कैमर्स एक कदम आगे बढ़ चुके हैं. बता दें कि अब ठग आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते आपसे ठगी कर रहे हैं. अपराधी आपको सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी फोटोज को टारगेट कर रहे हैं जिनमें कुछ संवेदनशील जानकारी हो या फिर आपकी उंगलियां मौजूद हों.


अपराधी आपको उंगलियों के निशान को क्लोन करके आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) की मदद से आपको अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं. हालही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया अकाउंट से फिंगरप्रिंट को क्लोन करके अकाउंट से पैसे उड़ा दिए हैं.


क्या है बचने का उपाय



  • अब इन सभी तरीकों से बचने के कई उपाय मौजूद हैं.

  • साइबर ठगी से बचने के लिए आप सोशल मीडिया अकाउंट पर उंगलियों की फोटो न अपलोड करें.

  • इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को नियमित रूप से फोन में ही चेक करते रहें.

  • साइबर ठगी होने की स्थिति पर तुंरत ही अपने बैंक से संपर्क करें.

  • किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करने से लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि लिंक पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं.

  • इसके बाद ही आप सोशल मीडिया को सावधानी के साथ इस्तेमाल करें. अपनी कोई भी संवेदनशील जानकारी को किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने से बचें.


यह भी पढ़ें:


अगस्त 2024 में Apple से लेकर Microsoft तक ने क्यों सैकड़ों को नौकरी से निकाला? सामने आ गई वजह