(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyber Fraud: ऑफर्स के चक्कर में लग रहा चूना, इस तरीके से अपराधी बना रहे लोगों को अपना शिकार
Online Scams: हालही में एक मामला सामने आया है जिसमें अपराधी लोगों को तरह-तरह के ऑफर्स देकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं.मामले में ठग ने एक व्यक्ति को इसी तरीके से शिकार बनाने की कोशिश की है.
Cyber Fraud: देश में डिजिटल काम-काज से लोगों को एक तरफ राहत मिली है तो दूसरी तरफ साइबर फ्रॉड भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. आज लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) से लेकर पेमेंट तक सारे काम ऑनलाइन ही कर रहे हैं. इंटरनेट ने आज सभी को स्मार्ट बना दिया है. वहीं अपराधी भी स्मार्ट हो गए हैं. अब ठग लोगों को कई अलग-अलग तरीके से ठगी का शिकार बना रहे हैं.
सामने आया मामला
हालही में एक मामला सामने आया है जिसमें अपराधी लोगों को तरह-तरह के ऑफर्स देकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. एक्स पर एक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें यह पूरा मामला सामने आया है. एक्स पर @ashoksrivastava6 से ये वीडियो पोस्ट किया गया है. दरअसल, ई-कॉमर्स साइट्स अमेजन व फ्लिपकॉर्ट पर फेस्टिव सीजन पर कई डिस्काउंट ऑफर आते रहते हैं. इसी की आढ़ में अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
हालही में सामने आए मामले में ठग ने एक व्यक्ति को इसी तरीके से शिकार बनाने की कोशिश की है. दरअसल, अपराधी ने व्यक्ति को करीब अजीबोगरीब 15 अंकों के नंबर से कॉल किया. इसके बाद उसने ऑफर्स के बारे में बताया और व्यक्ति को गाइड करता रहा. इसके बाद उसने कहा कि आपके पास फोनपे (PhonePe) पर 8999 रुपये का रिक्वेस्ट आया है उस पर क्लिक करीए. क्लिक करने पर फोनपे में व्यक्ति से यूपीआई पिन मांगा गया जिसके बाद व्यक्ति ने पूछा कि यूपीआई पिन क्यों मांग रहा है तो ठग ने बताया कि यह वेरिफिकेशन के लिए होता है. आपको बता दें कि पैसा लेने के लिए कभी भी यूपीआई पिन नहीं मांगा जाता है. इसके बाद विरोध करने पर ठग ने व्यक्ति को डराना शुरू कर दिया.
जान से मार दूंगा!
यूपीआई पिन नहीं डालने पर व्यक्ति ने ठग से बहस शुरू कर दी है जिसके बाद अपराधी ने व्यक्ति को डराना शुरू कर दिया है. जैसे ही ठग को पता चला कि उसका भांड़ा फूट गया है वैसे ही उसने व्यक्ति को चैलेंज करना शुरू कर दिया है. इसमें अच्छी बात यह थी कि व्यक्ति ने अपराधी की बात न मानकर पिन नहीं भरा और इस पूरे वाक्ये की वीडियो बना डाली. वीडियो बनने पर ठग ने कहा कि अगर ये वीडियो वायरल की तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा.
कई तरीकों से हो रही ठगी
डिजिटल ज़मानें में अब ठगी भी नया रूप ले चुकी है. अब लोगों को ऑफर्स के झांसे में फंसा कर ठग किया जा रहा है. इसके अलावा हालही में हुए एक मामले में लोग डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का शिकार हो रहे हैं. वहीं अंजान नंबर से कॉल करके लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. इतना ही नहीं अपराधी सरकारी अफसर बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. ऐसे में आज के दौर में लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें:
अरे गजब! BSNL का ये प्लान हुआ 100 रुपये सस्ता, मिलेगी 60mbps की स्पीड