स्कैमर्स ने खोज निकाला ठगी का नया तरीका! TRAI ने दी चेतावनी- 'अगर नहीं माना ये नियम तो...'
Digital Arrest Alert: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक चेतावनी जारी की है. TRAI ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह की कॉल कभी भी टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं की जाती हैं.
TRAI on Digital Fraud: देश में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्कैमर्स आए दिन ठगी के नए नए तरीके तलाश रहे हैं. हाल ही में ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब स्कैमर्स बिजली या इंटरनेट जैसी जरूरी सर्विसेज को काटने की धमकी देते हैं या फिर झूठा दावा करते हैं कि पीड़ित अवैध गतिविधियों में शामिल है. इन्हीं मामलों को देखते हुए अब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लोगों को चेतावनी दी है.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है. TRAI ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह की कॉल कभी भी टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं की जाती हैं. TRAI ने लोगों से सतर्क रहने और संचार साथी पोर्टल का उपयोग करके ऐसी कॉल को रिपोर्ट करने की सलाह दी है. बता दें कि देश में ‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
अचानक से TRAI 📞 ने कि आपका नेटवर्क disconnect करने की बात 🧐🤔
— DoT India (@DoT_India) November 9, 2024
सावधान रहे, ये एक scam है !
आपका अगला कदम ? रिपोर्ट करें चक्षु के साथ https://t.co/6oGJ6NSQal पर#SafeDigitalIndia pic.twitter.com/Zmkwj2Rjzg
पीएम मोदी ने लोगों को दी ये सलाह
हाल ही में पीएम मोदी ने भी किसी भी बहकावे में न आने और सतर्क रहने की लोगों को सलाह दी थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अप्रैल 2024 तक भारत ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम के कारण लगभग 120.3 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान भी हुआ है.
पीएम मोदी ने इस स्कैम से खुद को सुरक्षित रखने का तरीका बताते हुए बताया कि, "अगर कभी भी आपको कोई ऐसा कॉल आए तो आपको डरना नहीं है. आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी भी नहीं करती है."
पीएम ने बताया कि, "आप तीन चरण, रोको, सोचो और एक्शन लो के जरिए ऐसे फ्रॉड लोगों से बच सकते हैं और इनकी शिकायत भी कर सकते हैं. पीएम ने बताया कि जब भी आपको ऐसा कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है. थोड़ा रुकना है, फिर ध्यान से उसके बारे में सोचना है और उसके बाद एक्शन लेना है."
ये भी पढ़ें-
WhatsApp ने बढ़ाई आफत! चैट खोलते ही ग्रीन हो रही है स्क्रीन, जानें सही करने का तरीका