Cyber Security: ऑनलाइन बैंकिंग के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से आपकी पर्सनल जानकारी जुटा कर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते हैं.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)  समय-समय पर लोगों को नेटबैंकिंग को सुरक्षित बनाने के संबंध में आगाह करता रहता है. इस बार एसबीआई ने यूजर्स को अपने पासवर्ड को स्ट्रॉन्ग बनाने की सलाह दी है.


SBI ने सोशल मीडिया के जरिए ये भी बताया है कि आप अपना पासवर्ड स्ट्रॉन्ग कैसे बना सकते हैं. इसके लिए बैंक ने 8 टिप्स भी दिए हैं. दरअसल ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए पहली शर्त यह है कि आपका पासवर्ड बहुत स्ट्रॉन्ग हो जिसका आसानी से पता नहीं चल सके. एसबीआई के ये 8 टिप्स एक मजबूत पासवर्ड बनाने में आपकी बहुत मदद करेंगे.


 






मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए एसबीआई ने दिए ये 8 टिप्स:- 



  • पासवर्ड में Uppercase और Lowercase दोनों का कॉम्बिनेशन होना चाहिए. जैसे - aBjsE7uG।

  • पासवर्ड में नंबर्स और सिंबल दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे - AbjsE7uG61!@

  • आपके पासवर्ड में 8 लेटर्स तो कम से कम होने चाहिए. जैसे - aBjsE7uG

  • कॉमन डिक्शनरी शब्दों जैसे- itislocked और thisismypassword का इस्तेमान ना करें.

  • कीबोर्ड पाथ जैसे 'qwerty' या 'asdfg' का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी जगह ":)'', ":/' का इस्तेमाल करें।

  • बहुत कॉमन पासवर्ड जैसे 12345678 या abcdefg ना बनाएं।

  • आसानी से अंदाजा लगाने वाले सब्सटिट्यूशन का इस्तेमाल ना करें. जैसे - DOORBELL-DOOR8377

  • पासवर्ड को अपने नाम और जन्मतिथि से ना जोड़ें. जैसे - Ramesh@1967


यह भी पढ़ें: 


WhatsApp: कही आप भी तो नहीं यूज कर रहें इन थर्ड-पार्टी ऐप्स को, बैन हो जाएगा आपका वॉट्सऐप अकाउंट


एंड्रॉयड के नए एक्सेसिबिलिटी फीचर से होगी आसानी, चेहरे के भाव से मोबाइल को कंट्रोल कर सकेंगे यूजर्स