अगर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल जितनी तेजी से बढ़ रहा है साइबर क्राइम की घटनाएं भी उतनी तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में कई लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. साइबर क्रिमिनल्स अब लोगों के Instagram अकाउंट को अपना निशाना बना रहे हैं. इसमें आम यूजर से लेकर सिलेब्रिटी तक शामिल हैं. हालांकि इसमें ज्यादातर बड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स अपने आप को ब्रांड मैनेजर बता कर इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को मैसेज करते है. इसके बाद वो इंफ्लुएंसर को अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए कहते हैं. ऐसे में वो तैयार हो जाते हैं तो ठीक है नहीं तो उनकी पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंकिग डिटेल्स, एड्रेस, फोन नंबर वैगरह के आधार पर उन्हें ब्लैकमेलिंग की धमकी दी जाती है. आइये जानते हैं कैसे?


एक रिपोर्ट की मानें तो स्कैमर्स इंफ्लुएंसर के पॉपुलैरिटी का गलत फायदा उठाते है. स्कैमर खुद को किसी बड़े ब्रांड का मैनेजर बताते है. और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर को उनके प्रोडक्ट के एड डील के लिए कहते है. ऐसे में कई बार इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर इस डील को सही मानकर तैयार हो जाते हैं इसके बाद उनसे पर्सनल बैकिंग डिटेल्स भेजने के लिए कहा जाता है. जिससे एड के पैसे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकें. इस तरह स्कैमर आपकी सारी जानकारी हासिल कर लेते हैं.

इंस्टाग्राम पर आम यूजर्स के साथ फिशिंग स्कैम भी हो रहे हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल आपको एक संदेहजनक लिंक भेजते हैं. ये लिंक ईमेल या सीधे इंस्टाग्राम पर मैसेज से सेंड किया जाता है. इसमें आपको Instagram के जैसा फेक होम पेज भी नज़र आएगा. आपको इसमें अपनी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड डालने होंगे. इससे आपकी सारी डिटेल्स स्कैमर तक पहुंच जाएंगी. बाद में आपकी आईडी से पासवर्ड बदल कर ये स्कैमर्स लोगों से पैसे की जरूरत बता कर पैसे मांगते हैं.


Instagram पर साइबर क्राइम से कैसे बचें
1- इस तरह के साइबर क्रिमिनल्स के बचने के लिए कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.


2- कभी भी अपनी आईडी और पासवर्ड को किसी दूसरे लिंक में न डालें.


3- आपका कोई दोस्त आपसे इंस्टाग्राम या फेसबुक पर पैसे मांगे, तो उसे कॉल करके जरूर कन्फर्म कर लें.


4- कन्फर्म होने पर ही उसे किसी बैंक अकाउंट में पैसे भेजें.


5- इस तरह के क्राइम से बचने के लिए आपको सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.