सावधान! Gmail के पासवर्ड चुराने की कोशिश में स्कैमर्स, Google के रिप्रेजेंटेटिव बनकर कर रहे कॉल
स्कैमर्स की नजर इन दिनों लोगों के जीमेल अकाउंट पर है. ये फर्जी गूगल रिप्रजेंटेटिव बनकर लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें अकाउंट हैक होने की बात कहकर पासवर्ड चुराने की कोशिश करते हैं.

आजकल स्कैमर्स लोगों की जानकारियां चुराने के लिए AI का इस्तेमाल करने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कैमर्स इन दिनों जीमेल यूजर्स के पासवर्ड और दूसरी संवेदनशील जानकारी चुराने के लिए गूगल रिप्रेजेंटेटिव बनकर कॉल कर रहे हैं. ये साइबर अपराधी AI से इंसानों जैसी आवाज जनरेट कर लोगों के पास फोन करते हैं. इसके बाद लोगों को झांसा देते हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और उसे रिकवर करने की जरूरत है.
लोगों के पास भेजते हैं फर्जी ईमेल
कॉल के बाद स्कैमर्स असली जैसे दिखने वाले गूगल के ईमेल एड्रेस से एक फर्जी ईमेल भेजते हैं. इसे असली दिखाने के लिए इसमें अकाउंट रिकवरी के लिए एक कोड दिया होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लोगों को भरोसा दिलाया जा सके कि उनका अकाउंट सच में हैक हो गया है. कई लोगों के पास ऐसे फिशिंग मेल और फोन कॉल्स आए हैं. इन लोगों ने बताया कि स्कैमर्स कई बार इमोशनल तरीकों से भी लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के कंसल्टेंट को भी जाल में फंसाने की कोशिश
माइक्रोसॉफ्ट सॉल्यूशंस कंसल्टेंट सैम मित्रोविक के पास भी स्कैमर्स ने ऐसी कॉल की थी. उनके पास गूगल अकाउंट रिकवरी अटेंप्ट का नोटिफिकेशन आया और उसके तुरंत स्कैमर्स की कॉल भी रिसीव हुई. स्कैमर्स ने मित्रोविक को बताया कि उनके अकाउंट पर असामान्य गतिविधि हुई है और मदद करने की पेशकश की. हालांकि, मित्रोविक इस स्कैम को पहचान गए और उन्होंने फोन काट दिया.
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
ऐसे स्कैम से बचने के लिए जीमेल सेटिंग में जाकर एडवांस्ड प्रोटेक्शन ऑन करने की सलाह दी जाती है. यह आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की एक और लेयर प्रदान करता है. अगर हैकर्स अकाउंट क्रेडेंशियल चुरा भी लेते हैं तो यह फीचर अकाउंट को सिक्योर रखता है. इसके अलावा संदिग्ध फोन कॉल पर किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर न करें. न ही अनजान लोगों की तरफ से मिले लिंक या मेल को ओपन करे. इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
