हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ डेली 100GB से अधिक डेटा, फ्री OTT प्लान भी, इस कंपनी के प्लान ने मचाई धूम
सरकारी कंपनी BSNL कई ऐसे प्लान ऑफर करती है, जिनमें छप्परफाड़ डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है. आज हम एक ऐसे ही प्लान की जानकारी लेकर आए हैं.
BSNL Data Plan: आजकल डेटा की जरूरत बहुत बढ़ गई है. घर के काम करने हो या घर से ऑफिस का काम, डेटा हर समय जरूरी हो गया है. इसलिए ऐसे प्लान की मांग बढ़ गई है, जो डेटा की चिंता खत्म कर दे. वो चाहे डेली लिमिट की बात हो या इंटरनेट स्पीड की. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक ऐसा ही प्लान ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को इंटरनेट स्पीड और डेटा लिमिट, दोनों ही छप्परफाड़ मिलती है. आइये इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.
BSNL Fiber Ultra OTT
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस ब्रॉडबैंड में यूजर्स को 300Mbps की हाई-स्पीड पर 4000GB डेटा मिलता है. यानी अगर कोई रोजाना 100GB डेटा भी यूज कर लेता है तो भी उसे टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अगर किसी का डेटा यूज ज्यादा है और वह महीने से पहले 4000GB डेटा की खपत करता है तो भी उसका इंटरनेट चलता रहेगा. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद वह 15Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट यूज कर पाएगा.
प्लान के अन्य बेनेफिट्स क्या हैं?
छप्परफाड़ डेटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यूजर फिक्स्ड कनेक्शन से देशभर में कहीं भी फ्री में कॉल कर सकता है. इसके साथ कंपनी इस प्लान के साथ डिज्नी हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है. इस प्लान के हर महीने 1,799 रुपये चुकाने होंगे. इतनी रकम में उसे छप्परफाड़ डेटा, फ्री कॉलिंग और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.
सस्ता प्लान भी ऑफर कर रही कंपनी
अगर किसी यूजर का इंटरनेट यूज कम है तो भी कंपनी उसके लिए सस्ता प्लान ऑफर करती है. 399 रुपये के मासिक प्लान में BSNL 1000GB डेटा दे रही है. इसे 30Mbps की स्पीड से एक्सेस किया जा सकता है. इसके साथ प्लान में फिक्स्ड कनेक्शन से अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का भी फायदा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
दुनिया के पहले ट्रांसपेरेंट और वायरलेस टीवी की बिक्री शुरू, फीचर्स उड़ा देंगे होश, जानें कीमत