Daiwa ने लॉन्च किये 2 नए स्मार्ट टीवी, कीमत 9990 रूपये से शुरू
बजट सेगमेंट में Daiwa ने अपने दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने इनमें A+ पैनल का इस्तेमाल किया है.
![Daiwa ने लॉन्च किये 2 नए स्मार्ट टीवी, कीमत 9990 रूपये से शुरू Daiwa announces 2 newSmart TVs with Quantum Luminit and The Big Wall prices start at Rs. 9990 Daiwa ने लॉन्च किये 2 नए स्मार्ट टीवी, कीमत 9990 रूपये से शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/18031413/Daiwa-TV.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीवी निर्माता कंपनी Daiwa ने भारत में अपने 2 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किये हैं. कंपनी ने D32S7B (32 इंच) और D40HDRS(39 इंच) को बाजार में उतारा है, कीमत की बात करें तो D32S7B (32 इंच) मॉडल की कीमत 9990 रुपये रखी है. जबकि D40HDRS(39 इंच) की कीमत 16490 रुपये रखी है. कंपनी इन दोनों टीवी पर 2 साल की वारंटी दे रही है. ये दोनों टीवी देश में सभी बड़े रिटेल स्टोर्स, ऑन लाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं, इन पर बजाज finserv पर EMI का भी ऑफर दे रही है.
ये दोनों ही टीवी क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस हैं और एंड्रॉयड 8.0 पर चलते हैं. इनमें स्टोरेज के लिये 1GB RAM + 8GB RAM दिया गया है. ये टीवी A+ ग्रेड पैनल के साथ 1366X768 रिजॉल्युशन, 16.7 मिलियन कलर्स और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आते हैं. इनमें क्वॉन्टम ल्युमिनिट HRDP टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है.
इस टेक्नोलॉजी की मदद से पिक्चर क्वालिटी में डेप्थ और बेहतरीन ग्रेडेशन मिलती है. इन टेलीविज़न के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट और 8Ms के रिस्पॉन्स टाइम मिलता है. वही इनमें गेमिंग और अन्य दूसरी खूबियों का आनंद लिया जा सकता है.
इनमें नया सिनेमा मोड है, जो क्रिकेट के पिक्चर मोड के साथ थिएटर जैसा डिस्प्ले एक्सपीरिएंस देता है. इसके साथ ही इनमें मौजूद क्रिकेट पिक्चर मोड क्रिकेट या स्पोर्ट्स देखने के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है. इनमें ब्लूटुथ की भी सुविधा मिलती है.
बेहतर साउंड के लिए इनमें 20W के बिल्ट-इन-बॉक्स स्पीकर्स दिए हैं. कंपनी का दावा है कि इनमें थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरिएंस मिलेगा. कंटेंट के नजरिये से, दोनों ही स्मार्ट टीवी में कई फीचर्स मौजूद हैं. ये टेलीविजन्स OTA अपडेट्स को सपोर्ट करते हैं. इनमें मीराकास्ट एवं ई-शेयर फैसिलिटी और 2 USB तथा 2 HDMI पोर्ट्स के साथ मौजूद हैं. ये टीवी हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, वूट, सन NXT और जिओ सिनेमा जैसे ऑफिशियल ऐप्स से लैस है.
यह भी पढ़े
PLAY ने लॉन्च किया दुनिया का पहला AI Noise कैंसिलिंग टेक्नोलॉजी वाला वायरलेस हेडफोन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)