iOS मेल ऐप बग के जरिए हो रही थी यूजर्स के डेटा की चोरी, एप्पल ने कहा जल्द करेंगे ठीक
साइबर सिक्योरिटी फर्म ने दावा किया है कि इस बग के जरिए करोड़ों यूजर्स के डेटा की चोरी की जा रही थी. हैकर्स ऐप्पल के मेल सॉफ्टवेयर के जरिए यूजर्स के मेल डिलीट कर रहे थे.
नई दिल्ली: Apple एक बग को ठीक करने की प्लानिंग कर रहा है जिसमें एक सिक्योरिटी फर्म द्वारा ये कहा गया था कि बग की मदद से हैकर्स ने यूजर्स के डेटा की चोरी की. इस बग की मदद से हैकर्स ने करीब पचास करोड़ यूजर्स के डेटा में सेंधमारी की.
हाल ही में एप्पल के उस बग के बारे में खुलासा हुआ जिसके जरिए हैकर्स आईफोन यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी कर रहे थे. साइबर सिक्यॉरिटी फर्म ZecOps के मुताबिक इस साइबर अटैक में करीब 50 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है. इस साइबर अटैक में ऐपल ईमेल ऐप का इस्तेमाल हुआ है.
ZecOps के चीफ एक्यूटिव जूक ऐवराहम ने कहा कि उन्हें आईफोन और आईपैड के इस साइबर अटैक का खुलासा उस वक्त हुआ जब वे पिछले साल एक क्लाइंट के साथ हुए बड़े साइबर अटैक की पड़ताल कर रहे थे. उनका मानना है कि इस बग के जरिए हैकिंग के कई मामलों को अंजाम दिया गया है. हैकर्स यूजर्स के ईमेल खोले जाने के बाद डिवाइस में वायरस वाले कोड डाल देते थे. इन कोड के माध्यम से यूजर के मैसेज को बदल देते थे या फिर उसे डिलीट कर देते थे.
साइबर सिक्यॉरिटी फर्म ने दावा किया है कि इसमें ज्यादा आईफोन के हाई प्रोफाइल यूजर्स इन शातिर हैकर्स के निशाने पर रहते थे. हैकर्स इन्हें लालच भरे मेल भेजते थे. फर्म की रिपोर्ट की मानें तो इन मेल में इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती थी वहीं कुछ इमेल में इमेल को खोलकर देखना पड़ता था.
ऐपल ने अपने यूजर्स के डेटा में हुई सेंधमारी को माना है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि बग आईफोन्स और आईपैड में ईमेल के लिए यूज किए जाने वाले ऐपल सॉफ्टवेयर में मौजूद था. साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि हम जल्द ही बग को ठीक करेंगे. इसको लेकर हमनें एक अपडेट बना लिया है जो जल्द ही यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा..
ये भी पढ़ें
बच्चों के लिए Facebook लाया Messenger Kids ऐप, 70 से ज्यादा देशों में हुआ लॉन्च कोरोना संकट: Zomato ने उठाया बड़ा कदम, डिलीवरी ब्वॉय के फोन में Aarogya Setu App जरूरी