अलर्ट! ATM कार्ड के नाम पर लोगों से हो रही ठगी, भूलकर भी ना उठाएं ये कॉल
ATM Fraud: स्कैमर्स नए-नए तरीके से आम जनता को लूट रहे हैं. हाल ही में एक महिला को कॉल करके बताया गया कि उसका डेबिट कार्ड एक्सपायर होने वाला है और उसे नया कार्ड बनवाना होगा.
Cyber Fraud: आज के जमाने में स्कैमर्स के द्वारा किए जा रहे फ्रॉड काफी बढ़ गए हैं. अब स्कैमर्स ने आम जनता को लूटने का एक और तरीका निकाल लिया है. इसी को देखते हुए आज हम आपको एक नए तरीके के स्कैम के बारे में बताएंगे और साथ ही इस पर भी बात करेंगे की इस नए तरीके के स्कैम से बचा कैसे बचा जाए.
कुछ दिनों पहले ही नोएडा में रहने वाली एक महिला को कॉल आया, उसमें इन स्कैमर्स ने महिला को बताया कि उनका Debit Card एक्सपायर हो वाला है और उन्हें नया कार्ड बनवाना पड़ेगा. इसके बाद उन्होंने कार्ड की जानकारी शेयर करने के लिए कहा गया. इसी के साथ महिला का विश्वास जीतने के लिए स्कैमर्स ने कहा कि उन्हें अपनी निजी जानकारी (Personal Information) फ़ोन पर शेयर करने की कोई ज़रूरत नहीं है.
महिला को भेजा गया लिंक
फिर महिला को ऐप का लिंक भेज दिया गया और अपनी जानकारी ऐप में दर्ज करने के लिए कहा गया. ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें पुराने डेबिट कार्ड की डिटेल्स मांगी गई. इस जानकारी को ऐप में डालने के बाद महिला के पास एक ओटीपी (One Time Password) आया.
ओटीपी देने की ना करें गलती
इसके बाद महिला को हैकर का फोन आया जिसमें वह महिला से OTP मांग रहा था. लेकिन महिला ने OTP शेयर करने से मन कर दिया तो हैकर ने उन्हें दूसरी ऐप का लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड करा ली. जिसके बाद महिला का फोन हैक हो गया. इस ऐप का नाम VPN Connect था. इसकी वजह से सारी Bank Details और OTP हैकर के पास चली गई और उसने अकाउंट में से 1 लाख रुपये गायब कर लिए. अब आपको ऐसे में हैकर और इस तरह की ऐप्स से भी सावधान रहना है. अगर इस तरह का फोन आए तो ना उठाएं और अलर्ट रहें.
ये भी पढ़ें-
Online Scam: बुजुर्ग को ले डूबा ऑनलाइन रोमांस, चुटकियों में गंवा दी अपनी जिंदगी भर की कमाई