Elon Musk New Feature on Deepfake: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने डीपफेक को लेकर कमर कस ली है. एक्स पर एक नया फीचर आ रहा है, जो कि डीपफेक के साथ-साथ शैलोफेक पर भी शिकंजा कसेगा. मस्क ने शनिवार को कहा कि Improved Image Matching नाम का एक नया अपडेट एक्स पर आ रहा है, जिससे किसी भी फर्जी इमेज की पहचान करना आसान हो जाएगा. 


एलन मस्क ने पोस्ट कर दी जानकारी 


एलन मस्क के मुताबिक, इस फीचर के आने से डीपफेक  (और शैलोफेक) को हराने में मदद मिलेगी. एक्स के इस नये फीचर में इमेज के नोट्स ऑटोमेटिक तरीके से पोस्ट्स पर दिखाई देंगे. आप आसानी से सीधे नोट डिटेल्स में देख पाएंगे कि इमेज नोट कितने पोस्ट से मिलते हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता के मुताबिक, यह आम बात है कि ये नोट्स दर्जनों, सैकड़ों और कभी-कभी हजारों पोस्ट से मैच हो पाएं. 






30 फीसदी से ज्यादा पोस्ट पर दिखाएगा नोट्स


कम्युनिटी नोट्स ने इसको लेकर एक्स पर जानकारी दी कि Improved Image Matching अब 30 फीसदी से ज्यादा पोस्ट पर नोट्स दिखाएगा, जो कि समान या मिलती जुलती इमेज होंगी. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि यह अपडेट रोलआउट कर दिया गया है और सब मॉनिटर किया जा रहा है. इससे फर्जी इमेज को आसानी से पहचाना जाएगा. 






क्या होता है शैलोफेक और डीपफेक? 


शैलोफेक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद के बिना तैयार की गई फोटोज, वीडियो और वॉयस क्लिप हैं, जो कि व्यापक रूप से उपलब्ध एडिटिंग और सॉफ्टवेयर टूल का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा डीपफेक की बात करें तो इसमें एआई की मदद से लोगों की तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की जाती है. सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी और बड़े राजनेता भी डीपफेक से बच नहीं पाए हैं. इनसे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं. 


वीडियो और ऑडियो दोनों ही रूप में डीपफेक का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें पहले एआई और मशीन लर्निंग की मदद से वीडियो या ऑडियो तैयार किया जाता है. जिससे किसी भी शख्स का चेहरा लगाकर या वॉयस कॉपी कर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. एआई की मदद से व्यक्ति के वॉइस का क्लोन भी जनरेट किया जा सकता है, जो कि पूरी तरह एक जैसा लगता है. ऐसा कहा जा रहा है कि डीपफेक मॉर्फ वीडियो का ही एक एडवांस रूप है. 


तीन साल की हो सकती है जेल


सरकार ने भी डीपफेक से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं और अगर कोई शख्स दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि ऐसे व्यक्ति को तीन साल तक की जेल भी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें:-


Pakistan में कितने रुपये में मिलता है iPhone? कीमत जानकर चकरा जाएगा दिमाग