पिछले कुछ समय से AI चैटबॉट को लेकर काफी प्रगति देखने को मिली है. अभी तक OpenAI का ChatGPT इस रेस में सबसे आगे था, लेकिन अब इसे चुनौती मिलने लगी है. एक चीनी स्टार्टअप के AI मॉडल ने OpenAI समेत अमेरिकी कंपनियों के पसीने छुड़ा दिए हैं. चीनी कंपनी DeepSeek के AI मॉडल ने परफॉर्मेंस के मामले में ChatGPT, Gemini और Claude AI आदि को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका में इसने ऐप स्टोर पर भी ChatGPT को पछाड़ दिया है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.


दो साल पुरानी है कंपनी


DeepSeek स्टार्टअप करीब दो साल पुराना है. 2023 में 40 वर्षीय चीनी एंटरप्रेन्योर Liang Wenfeng ने इसकी शुरुआत की थी. कंपनी ने इसी महीने अमेरिका में अपना ओपन-सोर्स AI मॉडल डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया था. देखते ही देखते ही यह आईफोन के डाउनलोड चार्ट में ChatGPT को पछाड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गया है. कंपनी के लेटेस्ट एडवांस्ड रीजनिंग मॉडल का नाम R1 है. इसे मेटा और OpenAI के प्रोडक्ट्स की तुलना में अधिक एफिशिएंट माना जा रहा है.


किफायती होने के कारण आया चर्चा में


DeepSeek के V3 और R1 समेत दोनों AI मॉडल को ट्रेनिंग देना भी बाकी कंपनियों की तुलना में बेहद किफायती है. DeepSeek का कहना है कि उसके लेटेस्ट AI मॉडल को ट्रेनिंग देने में 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आया है, जबकि पिछले साल एक AI एक्सपर्ट ने कहा था इसे बनाने में कम से कम 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक का खर्च आ सकता है. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ DeepSeek की लागत की बात पर भरोसा नहीं कर रहे हैं.


ट्रंप की बढ़ी टेंशन


चीनी कंपनी की सफलता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी चिंता में डाल दिया है. ट्रंप ने इसे अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए एक वेक-अप कॉल करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह अमेरिकी कंपनियों के लिए फायदेमंद भी हो सकता है. आप मोटा पैसा लगाने की जगह कम पैसे भी बराबर का समाधान पेश कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Smartphone से लेकर ऑटोनोमस कार तक, AI से बढ़ी सोने की डिमांड, क्या और महंगी होगी यह कीमती धातु?