चीनी स्टार्टअप DeepSeek एक बार फिर हलचल मचाने को तैयार है. अपने सस्ते AI मॉडल को लॉन्च कर भूचाल लाने वाली यह चीनी कंपनी अपने अगले मॉडल की तैयारी में लगी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हेंगझोउ स्थित यह कंपनी R1 मॉडल के सक्सेसर R2 को लॉन्च करने की तैयारी में है. पहले इसे मई में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब कंपनी इसे पहले उतारना चाह रही है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.


R2 में क्या हो सकता है खास?


कंपनी का कहना है कि उसका नया मॉडल बेहतर तरीके से कोडिंग कर पाएगा और इंग्लिश के अलावा बाकी भाषाओं में भी रीजनिंग में सक्षम होगा. कई जानकारों का मानना है कि नया मॉडल AI इंडस्ट्री के लिए एक अहम पड़ाव साबित हो सकता है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नया मॉडल अमेरिकी सरकार की चिंता बढ़ा सकता है. दूसरी तरफ यह चीनी कंपनियों के लिए फायदे का सौदा होने जा रहा है. कई चीनी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स में DeepSeek के मॉडल्स को इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है.


R1 मॉडल ने मचाया था तहलका


DeepSeek ने जनवरी में R1 मॉडल को लॉन्च किया था और हफ्ते भर के भीतर ही यह अमेरिका में सबसे ज्यादा फ्री डाउनलोड होने वाली ऐप बन गई थी. इसकी कम लागत ने दुनिया को हैरान कर दिया था. इस मॉडल को एनवीडिया की कम शक्तिशाली चिप्स की मदद से तैयार किया गया था, लेकिन इसने कई मामलों में अमेरिकी कंपनियों के अरबों रुपये की लागत वाले मॉडल्स को मात दे दी थी. इससे एनवीडिया समेत कई कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. 


प्राइवेसी को लेकर बनी हुई हैं चिंताएं


DeepSeek के AI मॉडल को लेकर प्राइवेसी चिंताएं बनी हुई हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी प्रोग्रामिंग इस तरीके से की गई है कि जरूरत से ज्यादा यूजर डेटा चीनी सर्वर पर स्टोर करता है. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में इस पर प्रतिबंध लग चुका है. अमेरिका भी इसे बैन करने की योजना बना रहा है.


ये भी पढ़ें-


जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung का पहला ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन, यह बड़ी जानकारी आई सामने