आजकल मोबाइल फोन चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई हैं. खासतौर पर दिल्ली एनसीआर में तो फोन स्नैचिंग की वारदात आम हैं. फोन चोरी होने के बाद हमें सबसे ज्यादा जो डर होता है वो हमारे डेटा का होता है. फोन में फैमिली के फोटो होते हैं जिन्हें वायरल होने का खतरा बना रहता है. लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से फोन चोरी होने के बावजूद आप उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं.


डेटा डिलीट करने का ऑनलाइन तरीका
अगर आपका फोन कहीं चोरी हो गया हो, तो इस कंडीशन में भी आप अपने स्मार्टफोन का डेटा ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं. यानी फोन आपसे दूर होने पर भी आप उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं. आइए जानते हैं.


ये है पूरा प्रोसेस
1. सबसे पहले आप किसी कंप्यूटर या दूसरे फोन पर इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें.
2. यहां आपको https://www.google.com/android/find टाइप करना होगा.
3. अब आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा, जो स्मार्टफोन में भी है.
4. आपके सामने प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के तीन ऑप्शन नजर आएंगे.
5. इनमें से फोन का डेटा डिलीट करने के लिए आपको ERASE DEVICE पर क्लिक करना होगा.
6. एक बार और क्लिक करने पर आपको जीमेल का पासवर्ड डालना होगा.
7. अब अगर आपके फोन में इंटरनेट ऑन होगा तो आप अपना पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Tips: भूलकर भी ऐसे Reset न करें स्मार्टफोन, हो सकता है भारी नुकसान

WhatsApp पर डेस्कटॉप लॉगिन होगा और सिक्योर, करना होगा वेरिफिकेशन, सिर्फ QR Code से नहीं चलेगा