Apple Watch Saves Woman Life: आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा एडवांस हो गई है. इसका बड़ा उदाहरण एप्पल वॉच है, जो कि अपने शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है. इस वॉच ने एक 35 साल की महिला की जान बचाकर सबको चौंका कर रख दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे पॉसिबल हो सकता है. जी हां ये बिल्कुल सच है. इतना ही नहीं महिला ने इसके लिए एप्पल के सीईओ को लेटर लिखकर शुक्रिया कहा, जिसके बाद सीईओ टिम कुक ने इस लेटर का जवाब भी दिया.
दरअसल, 35 साल की ये महिला दिल्ली के मुनिरका इलाके की रहने वाली हैं, जिनके अचानक सीने में दर्द हुआ. स्नेहा का दिल तेजी से धड़कने लगा और उन्हें लगा कि शायद किसी ने घेर रखा है. इतना ही नहीं पानी पीने के बाद भी उनका ये दर्द ठीक नहीं हुआ. स्नेहा ने देखा कि उनकी कलाई में एप्पल वॉच बंधी हुई है, जो कि स्नेहा को अलर्ट कर रही थी कि आपकी दिल की धड़कन असामान्य है. इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें. पहले स्नेहा ने इसे अनदेखा कर दिया. जब धड़कनें 230 बीपीएम के ऊपर पहुंच गई तो उन्हें बहुत घबराहट होने लगी.
एप्पल वॉच ने किस तरह बचाई महिला की जान
फोर्टिस हॉस्पिटल के इमरजेंसी कक्ष में पहुंचते-पहुंचते स्नेहा की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें तीन बार इलेक्ट्रिक शॉक दिया और आईसीयू में भर्ती कराया गया. इसके बाद स्नेहा की हालत में सुधार आ गया. समय रहते इलाज न होने पर स्नेहा की जान भी जा सकती थी. हालत सुधरने के बाद स्नेहा ने एप्पल वॉच की तारीफ की और अपने इस एक्सपीरियंस को टिम कुक के साथ भी शेयर किया और कहा कि अगर ये वॉच न होती तो मैं जिंदा भी नहीं बच पाती.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, टिम कुक ने स्नेहा के साहस की तारीफ की और जवाब देते हुए लिखा कि मुझे खुशी है कि आपने समय रहते इलाज कराया. अपनी स्टोरी हमारे साथ शेयर करने के लिए मैं आपका बहुत धन्यवाद करता हूं.
स्नेहा ने दिल की धड़कन बढ़ने के वक्त अपनी एप्पल वॉच सीरीज 7 का इस्तेमाल किया था, जिसे उसने 2022 में खरीदा था. एप्पल की वॉच ओएस 8 पर चलती है और ईसीजी और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसी सुविधाओं के साथ आता है. Apple का दावा है कि Apple Watch Series 7 कंपनी की अब तक की सबसे टिकाऊ Apple वॉच है.
यह भी पढ़ें:-
कहीं आप भी तो नहीं यूज कर ये खतरनाक ऐप्स! Microsoft ने दी बड़ी चेतावनी