लोग अगर आपको कुछ कह भी रहें हैं तो उसे सुन लें और अपना दिमाग इस्तेमाल कर फिर कोई एक्शन लें. आंख बंद कर सामने वाले की बात पर विश्वास करना किस कदर महंगा साबित हो सकता है जरा वो पढ़िए. दरअसल, दिल्ली के साउथ एरिया में रहने वाली एक सविता शर्मा नाम की महिला को उनके रिलेटिव द्वारा फेसबुक पर मिल रहे buy-one-get-one फ्री, फूड आर्डर के बारे में बताया गया था. इस आर्डर का लाभ लेने के लिए महिला फेसबुक पर गई और मौजूदा लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट में रीडायरेक्ट हुई.  


सविता शर्मा ने फिर वेबसाइट पर मौजूद नंबर पर कॉल किया ताकि आर्डर के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके. काफी देर तक महिला ने नंबर ट्राई किया लेकिन ये नहीं लगा. फिर कुछ देर बाद महिला को कॉल बैक आया जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने महिला को मिल रहे ऑफर के बारे में बताया और एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा ताकि वह Sagar Ratna रेस्टोरेंट पर मिल रहे खास ऑफर को ग्रैब कर सके. क्योकि सामने वाले व्यक्ति ने फेमस Sagar Ratna रेस्टोरेंट का नाम लिया तो महिला को लगा कि ये कोई फ्रॉड नहीं है और सब कुछ असली है. बता दें, Sagar Ratna एक फेमस साउथ इंडियन ब्रांड है जो साउथ इडियन फूड के लिए पॉपुलर है.  


कही बातों पर चुपचाप कर लिया यकीन


सामने वाले व्यक्ति ने महिला को एक ID-Password भी शेयर किया जिससे ऐप पर लॉगिन हो सके. ऐप डाउनलोड करने के बाद महिला ने ठीक वैसा ही किया जैसा कॉल पर बताया गया. देखते ही देखते महिला के अकाउंट से पहले 40 हजार और फिर 50 हजार रुपये कटने का मैसेज आया. स्कैमर ने महिला के क्रेडिट कार्ड से पहले पैसे Paytm में एड किए और फिर उन्हें अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. सविता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने इस तरह की डिटेल्स व्यक्ति के साथ शेयर नहीं की थी और न जाने कैसे उसने अकाउंट से पैसे उड़ा लिए. दरअसल, हुआ ये कि जो ऐप व्यक्ति ने डाउनलोड करने के लिए कहा था वो एक मैलवेयर था जिसने महिला का मोबाइल अपने कंट्रोल में ले लिया था.


आप न करें ये गलती


हम कई ख़बरों के माध्यम से ये कह चुके हैं कि कभी भी किसी अनजान वेबसाइट या ऐप पर भरोशा न करें. हमेशा ट्रस्टेड जगहों से ही चीजें आर्डर या कोई भी काम करें. अपनी निजी डिटेल्स किसी भी व्यक्ति को किसी भी हालात में शेयर न करें और यदि कोई इसके लिए दबाव बनाता है तो फौरन इसकी शिकायत पुलिस में करें. सतर्क और सावधान रहकर ही आप अपना डेटा और पैसा ऑनलाइन युग में बचा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: फोन में नहीं चल रहा है BGMI? ये ट्रिक अपनाएं, फिर चलने लगेगा गेम