गाय के प्रति क्रूर वीडियो के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने Google और FB से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला
अमूल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने Google और Facebook से जवाब मांगा है. कंपनी ने कुछ निश्चित वीडियो को हटाने की मांग की है, जिन्हें कथित तौर पर गाय के प्रति क्रूर करार दिया गया है.
![गाय के प्रति क्रूर वीडियो के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने Google और FB से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला Delhi High Court seeks response from Google and Facebook on Amul petition know the whole matter गाय के प्रति क्रूर वीडियो के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने Google और FB से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/23211853/delhi-high-court.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमूल ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) लिमिटेड की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल और फेसबुक से जवाब मांगा है. कंपनी ने कुछ निश्चित वीडियो को हटाने की मांग की है, जिन्हें कथित तौर पर गाय के प्रति क्रूर करार दिया गया है.
वीडियो को अपलोड करने वाले शख्स को भी नोटिस दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा इन वीडियो को अपलोड करने वाले व्यक्ति को भी नोटिस जारी करते हुए न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने वीडियो को हटाने संबंधित कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं किया. अदालत ने वीडियो डालने वाले व्यक्ति से जवाब मांगा कि जीसीएमएमएफ और उसके सदस्य गाय के प्रति क्रूरता में किस तरह शामिल थे और वीडियो में अमूल का मस्कट क्यों इस्तेमाल किया गया?
15 जनवरी 2021 को होगी अगली सुनवाई अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2021 के लिए निर्धारित की. कंपनी ने अपनी याचिका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और फेसबुक से उक्त दावा करने वाले वीडियो को हटाने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है. याचिका में दावा किया गया कि इन वीडियो को डालने वाले व्यक्ति ने उन्हें निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें
Twitter और Facebook में इतनी फीसदी महिलाएं हैं कर्मचारी, जानें अब सीधे Snapchat पर ट्वीट शेयर कर पाएंगे Twitter यूजर्स, जानें इस नए कमाल के फीचर के बारे मेंट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)