अमेरिका में बैठी महिला से दिल्ली के शख्स ने की 3.3 करोड़ रुपये की साइबर ठगी, जानें कैसे फंसाया?
दिल्ली के रहने वाले लक्ष्य विज को अमेरिका में रहने वाली एक महिला से 3.3 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने महिला के लैपटॉप को हैक कर लिया था.
Delhi Cyber Fraud Case: ईडी ने अमेरिकी महिला के साथ हुए साइबर धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दिलशाद गार्डन इलाके के रहने वाले लक्ष्य विज पर अमेरिका में रहने वाली लिसा रोथ से करीब 3.3 करोड़ की साइबर ठगी करने का आरोप है. मंगलवार को ईडी ने लक्ष्य विज को कोर्ट में पेश किया था, जहां पर उसे 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी को सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.
इस तरह से की गई साइबर ठगी
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला 4 जुलाई 2024 का है, जब आरोपी ने अमेरिकी महिला का लैपटॉप हैक कर लिया था, जिसकी वजह से लैपटॉप पर एक नंबर शो हो रहा था. जब महिला ने उस नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने खुद को माइक्रोसॉफ्ट का एजेंट बताया और महिला से 4 लाख यूएस डॉलर क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में ट्रांसफर करने के लिए बोला. उस वक्त महिला को बिलकुल भी अंदेशा नहीं था कि उसके साथ साइबर फ्रॉड होने वाला है.
जब महिला ने कुछ दिनों के बाद अपना क्रिप्टो अकाउंट चेक किया तो उसके होश उड़ गए. अकाउंट पूरा खाली था. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कि जिसके बाद ये मामला भारत तक पहुंचा और सीबीआई ने मामला दर्ज करा और जांच में लग गई.
फेयर प्ले 24 जैसे बेटिंग ऐप्स पर हो रहा था पैसे का यूज
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी महिला से जो रकम चोरी की गई थी वो प्रफुल्ल गुप्ता और उसकी मां सारिका गुप्ता के वॉलेट में ट्रासंफर हुई थी. इसके बाद ये रकम अलग-अलग वॉलेट में जमा कराई जा रही थी. फिर क्रिप्टोकरंसी को बेचकर फर्जी नाम से भारतीय बैंक खातों में जमा किया जा रहा था. आखिर में इन पैसों का यूज फेयर प्ले 24 जैसे बेटिंग ऐप्स में किया जा रहा था.
जांच एजेंसियों ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करके कई जगह छापेमारी की है और आरोपियों के खिलाफ सबुत बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-
बिना स्क्रीन टूटे कैसे फोल्ड हो जाता है Foldable Phone? जानिए ऐसा क्या होता है खास