Zomato Annual Report: स्विगी के बाद अब जोमैटो ने साल 2022 की अपनी एनुअल रिपोर्ट जारी की है. जोमैटो में भी बिरयानी को इस सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया. दिलचस्प बात बिरयानी से नहीं बल्कि उस शख्स से जुड़ी हुई है, जिसने इस साल जोमैटो पर सबसे ज़्यादा ऑर्डर किए हैं. जारी रिपोर्ट में जोमैटो के टॉप कस्टमर का नाम भी सामने आया है, जिसने इस साल ऐप से 3,330 फूड ऑर्डर किए हैं. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.


इस शख्स ने साल 2022 में 3,330 ऑर्डर किए


रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के निवासी अंकुर ने 2022 में फूड डिलीवरी ऐप ज़ोमैटो से 3,330 ऑर्डर किए हैं. उनके ऑर्डर का औसत निकाला जाए तो उन्होंने हर दिन औसतन 9 फूड ऑर्डर किए हैं. अंकुर के भोजन के प्रति प्रेम का सम्मान करते हुए, ज़ोमैटो ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में उन्हें "देश का सबसे बड़ा खाने वाला" का ताज दिया है.


डिस्काउंट का इस्तेमाल कर लाखों की बचत करने वाला शख्स


इस रिपोर्ट में उस शहर का भी खुलासा किया गया है, जिसने डिलीवरी से पैसे बचाने के लिए जोमेटो के प्रोमो कोड का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल का रायगंज शामिल है. इस शहर को छूट पसंद थी, क्योंकि शहर में ज़ोमैटो के 99.7% ऑर्डर पर प्रोमो कोड लागू था. इतना ही नहीं, जोमैटो ने उस ग्राहक के बारे में भी बताया है, जिसने डिस्काउंट का इस्तेमाल कर लाखों की बचत की. मुंबई के एक ज़ोमैटो यूजर ने सभी ऑर्डर पर एक वर्ष में 2.43 लाख रुपये बचाएं.


बिरयानी को किया गया खूब ऑर्डर


देश भर में सबसे अधिक ऑर्डर किए जाने वाले भोजन का खुलासा करते हुए, ज़ोमैटो ने 2022 के सबसे अधिक ऑर्डर किए जाने वाले व्यंजन के रूप में बिरयानी का नाम रिपोर्ट में जोड़ा है. आंकड़ों से पता चलता है कि ज़ोमैटो ऐप को 2022 में प्रति मिनट 186 बिरयानी ऑर्डर मिले हैं. ज़ोमैटो के कंपीटिटर स्विगी ने भी 2022 के सबसे अधिक ऑर्डर किए जाने वाले व्यंजन के रूप में बिरयानी का नाम ही पेश किया था. स्वग्जी ऐप पर 2022 में हर मिनट 137 बिरयानी के ऑर्डर मिले. 


यह भी पढ़ें


आपकी मर्जी के बिना नहीं पढ़ेगा कोई आपका PDF, जानिए PDF Document को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने का तरीका