Mobile based QR Tickets: दिल्ली मेट्रो से अगर आप रोजाना सफर करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल, अगले महीने से आपको लाइन में खड़े होकर टोकन लेने की जरूरत नहीं होगी क्योकि DMRC फोन बेस्ड QR टिकट की सर्विस अगले महीने से शुरू करने वाला है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है जो जून अंत तक खत्म हो जाएगी. इसके बाद लोग मोबाइल से टिकट ले पाएंगे और इसकी मदद से एंट्री और एग्जिट कर पाएंगे.


DMRC के कॉर्पोरेट संचार के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि फिलहाल फोन बेस्ड QR टिकट की इंटरनल टेस्टिंग चल रही है जिसमें कई चीजों पर फोकस किया जा रहा है ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक ये सुविधा शुरू होने की उम्मीद है.


DMRC ऐप से कर पाएंगे टिकट बुक 


मेट्रो का टिकट लेने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल ऐप फोन में इंस्टाल करना होगा. ऐप को इंस्टाल करने के बाद आपको Get Ticket में जाकर एंट्री और एग्जिट पॉइंट यानि स्टेशन डालना होगा और पेमेंट करते ही आपका QR टिकट जेनरेट हो जाएगा. इस QR टिकट को आपको एएफसी गेट पर लगाना होगा और आप इस तरह मेट्रो में यात्रा कर पाएंगे. ध्यान दें, QR कोड की भी एक समय सीमा होगी, अगर आप तय समय के बाद कहीं से एग्जिट करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.


हर दिन 50 लाख से ज्यादा लोग करते हैं ट्रेवल 


DMRC के मुताबिक, वर्तमान में 75% लोग मेट्रो कार्ड से ट्रेवल करते हैं जो पिछले साल के मुकाबले 3% कम है. पिछले साल मई के महीने में लगभग 78% ट्रैवेलर्स ने मेट्रो कार्ड यूज किया था. कोरोना से पहले दिल्ली मेट्रो में हर दिन 60 से 65 लाख लोग ट्रेवल करते थे जो अब कम होकर 55 से 60 लाख के बीच आ गया है. 


यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2 की एक और डिटेल कंपनी के सीईओ ने की शेयर, ऐसा क्‍या है खास?