पुलिस टीम में कुत्ते तो होते हैं लेकिन बिल्लियां क्यों नहीं? मस्क के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने दिया मजेदार जवाब
एलन मस्क ने ट्विटर पर एक सवाल पूछा था जिसमें उन्होंने लिखा कि पुलिस टीम में कुत्ते तो होते हैं लेकिन बिल्लियां क्यों नहीं? इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने एक मजेदार जवाब दिया है.
![पुलिस टीम में कुत्ते तो होते हैं लेकिन बिल्लियां क्यों नहीं? मस्क के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने दिया मजेदार जवाब Delhi Police answered to Elon Musk tweet of asking why police does not have cat on their teams when dogs are there पुलिस टीम में कुत्ते तो होते हैं लेकिन बिल्लियां क्यों नहीं? मस्क के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने दिया मजेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/9358cf931251b7349e7a452719800f151685702062120601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk: ट्विटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर एक सवाल लिखा था जिसमें उनका बेटा उनसे पूछता है कि पुलिस टीम में कुत्ते तो होते हैं लेकिन बिल्लियां क्यों नहीं? इस सवाल को मस्क ने ट्वीटर पर ऐसे लिखा- Lil X just asked if there are police cats, since there are police dogs. अब इसके जवाब में दिल्ली पुलसि ने मस्क को रिस्पॉन्स दिया है और लिखा कि अपने बेटे को बताएं कि पुलिस में बिल्लियां नहीं होती क्योकि वे feline-y और 'purr'petration के लिए बुक हो जाती हैं. यहां दिल्ली पुलिस ने इन दो शब्दों के साथ वर्ड प्ले किया है जिसका मतलब क्राइम होता है और मजकिया अंदाज में कहा कि वे क्राइम करने पर बुक यानि अंदर हो जाती हैं. हिंदी में अगर आप Felony और perpetration का मतलब देखेंगे तो इसका अर्थ अपराध होता है.
20 मिलियन से ज्यादा व्यूज
एलन मस्क के द्वारा पूछे गए इस सवाल पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस के द्वारा इसका जवाब दिए जाने के बाद यूजर्स दिल्ली पुलिस की भी तारीफ कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल चलाने वाले/वाली को प्रमोट करने की बात कह रहे हैं. मस्क के इस ट्वीट को 11 से ज्यादा री-ट्वीट, 1,687 से ज्यादा क्वोट री-ट्वीट,176.3K से ज्यादा लाइक्स और 753 लोगों ने बुक मार्क किया है.
Hi @elonmusk, please tell Lil X that there are no police cats because they might get booked for feline-y and 'purr'petration. https://t.co/W8CMMvYi9I
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 2, 2023
ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए वाले शख्स हैं मस्क
बता दें, एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे एकलौते ऐसे शख्स हैं जिन्हें ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ट्विटर के पूर्व सीईओ को 141 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दिया है और इसकी कमान फॉर्मर NBC यूनिवर्सल एडवरटाइजिंग चीफ लिंडा याकारिनो के हाथ में सौंपी है. मस्क कंपनी में अब प्रोडक्ट से जुड़े काम काज देखते हैं.
यह भी पढ़ें: AI ऑपरेटेड ड्रोन हुआ बेकाबू, ऑपरेशन के दौरान ऑपरेटर की ले ली जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)