Password Alert : दिल्ली पुलिस ने पासवर्ड को लेकर जारी किया अलर्ट, जरा सी गलती पड़ेगी भारी
Password Alert : दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट जारी की है, जिसमें पुलिस ने दिखाया है कि एक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम पर ही पासवर्ड Bhupendra Jogi का इस्तेमाल किया है.
Alert : त्यौहारी सीजन में दिल्ली पुलिस ने साइबर अटैक को लेकर आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की है, इस चेतावनी में दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि, आपको अपने बैंकिंग और सोशल मीडिया के अकाउंट के पासवर्ड एक जैसे नहीं रखने चाहिए. साथ ही पुलिस ने साफ किया है कि हैकर्स बहुत शातिर हो गए है, इसलिए आप अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करने के लिए इसे समय-समय पर बदले भी रहे, जिससे आप हमेशा साइबर अपराधियों से एक कदम आगे रहे.
अपने नाम पर न रखें पासवर्ड
दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट जारी की है, जिसमें पुलिस ने दिखाया है कि एक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम पर ही पासवर्ड Bhupendra Jogi का इस्तेमाल किया है, ऐसे में पुलिस ने इसे गलत बताया है और साफ किया है कि अपने नाम के आधार पर कभी भी पासवर्ड तैयार न करें. साथ ही पुलिस ने अनजान लोगों के साथ तस्वीर और अपनी निजी जानकारी शेयर न करने की हिदायत दी है.
#सुरक्षितशनिवार ~ ऑनलाइन चैटिंग करते समय, इन सुरक्षा टिप्स का ध्यान रखें और अपने करीबियों से खुल कर बात करें।#CyberAwarenessMonth#CyberSecurity pic.twitter.com/pByXFMdOa4
— Delhi Police (@DelhiPolice) October 28, 2023
जिस व्यक्ति से आप ऑनलाइन जुड़े हैं, उसकी फ्रेंड लिस्ट जरूर चेक करें. चैटिंग के दौरान अपने फोन या लैपटॉप का कैमरा ऑन ना करें. पुलिस ने कहा है कि सभी अकाउंट में मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. मजबूत पासवर्ड के लिए नंबर, स्पेशल कैरेक्टर, वर्ड आदि का इस्तेमाल ना करें. पासवर्ड में अपने नाम का इस्तेमाल ना करें.
Using the same password for multiple accounts can be risky.
— Delhi Police (@DelhiPolice) October 29, 2023
Stay one step ahead of hackers! 🚫 Avoid weak passwords and never reuse them.
Report cyber crime @ https://t.co/31HYfBIJGu#ProtectYourBytes#CyberAwarenessMonth#CyberSafeCitizen pic.twitter.com/MooxSSAP2N
साइबर अपराध का शिकार होने पर क्या करें
अगर आप किसी साइबर क्राइम के शिकार होते हैं, तो आपको बिना देर किए http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत करनी चाहिए. साथ ही आप 1930 डायल करके भी साइबर क्राइम और फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं. इस पोर्टल पर किसी भी तरह के साइबर क्राइम, फ्रॉड आदि की शिकायत की जा सकेगी. इस साइट पर आप पोर्नोग्राफी, यौन कंटेंट, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, रैंसमवेयर, हैकिंग, क्रिप्टोकरेंसी और ऑनलाइन साइबर तस्करी तक की शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Smartphone Under 10,000 : 4GB रैम, 64GB स्टोरेज के साथ आते हैं ये फोन, मिलेगी पावरफुल बैटरी