Dell XPS 13 Plus: डेल का यह शानदार लैपटॉप लॉन्च, मिलेगी आई सेफ टेक्नोलॉजी और फास्ट चार्जिंग
Dell New Laptop: डेल एक्सपीएस 13 प्लस 9320(Dell XPS 13 Plus 9320) लैपटॉप आई सेफ टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो ब्लू रे को कम करता है और साथ ही कलर्स को मेंटेन रखता है.
![Dell XPS 13 Plus: डेल का यह शानदार लैपटॉप लॉन्च, मिलेगी आई सेफ टेक्नोलॉजी और फास्ट चार्जिंग Dell XPS 13 Plus 9320 With 12th Gen Intel Core Processor Launched in India Dell XPS 13 Plus: डेल का यह शानदार लैपटॉप लॉन्च, मिलेगी आई सेफ टेक्नोलॉजी और फास्ट चार्जिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/b846e26b2d21da8cc58bb69ea116d1241658406281_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dell XPS 13 Plus 9320 Launch: डेल(Dell) ने भारत में अपना नया लैपटॉप Dell XPS 13 Plus 932 को लॉन्च कर दिया है. डेल का नया एक्सपीएस 13 प्लस(XPS 13 Plus) लैपटॉप इन्फिनिटी एज डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 12वीं जेनेरेशन के इंटेल(Intel) कोर 28W प्रोसेसर मिलता है. साथ ही इसमें एक्सप्रेस चार्ज, आई सेफ टेक्नोलॉजी और एक बेहतर क्वाड स्पीकर डिजाइन मिलता है. हाल ही में लॉन्च किए गए डेल एक्सपीएस 13 प्लस 9320 में 13 इंच की यूएचडी+ स्क्रीन भी है, जिसमें 4के+ रिजॉल्यूशन है. अगर आप भी किसी एडवांस टेक्नोलॉजी वाले लैपटॉप की तलाश में हैं, तो डेल आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. उससे पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफीकेशन के बारे में पूरी जानकारी यहां जानें.
Dell XPS 13 Plus 9320 की कीमत
डेल का नया लैपटॉप, जो ADL-P Ci5-1240P 12 कोर मॉडल के लिए 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है, इस लैपटॉप की भारत में कीमत 1,59,990 रुपये रखी गई है. वहीं, ADL-P Ci7-1260P 12 Core मॉडल के 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,79,990 रुपये है. ये लैपटॉप ई-कॉमर्स साइट अमेजन और डेल इंडिया वेबसाइट से 23 जुलाई से खरीदा जा सकता है.
Dell XPS 13 Plus 9320 के स्पेसिफीकेशन
डेल एक्सपीएस 13 प्लस 9320 में यूएचडी+ स्क्रीन के साथ 13 इंच का इन्फिनिटी एज डिस्प्ले है, जो 4के+ रिज़ॉल्यूशन तक सपोर्ट करता है. इस लैपटॉप में 12वीं जेनेरेशन के इंटेल कोर 28W प्रोसेसर है. इसमें एक कैपेसिटिव टच फंक्शन रो, एक जीरो-लैटिस कीबोर्ड और एक ग्लास टचपैड भी है. ये लैपटॉप एक घंटे से भी कम समय में 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर सकता है. डेल एक्सपीएस 13 प्लस 9320 लैपटॉप आई सेफ टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो ब्लू रे को कम करता है और साथ ही कलर को मेंटेन रखता है.
यह भी पढ़ें-
Instagram: इस नए फीचर के साथ आसान होगा इंस्टाग्राम पर लोकेशन सर्च करना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)