Telegram यूज करने वालों हो जाओ सावधान! आपकी एक गलती खाली कर देगी बैंक अकाउंट, सरकार ने दी वॉर्निंग
Telegram पर जालसाज अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसे लेकर सरकार ने Telegram यूजर्स को वॉर्निंग दी है.
मोबाइल ऐप्स ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है. मनोरंजन से लेकर घर के कामों तक, किसी भी काम के लिए बाहर जाने की जरूरत अब खत्म हो गई है. लोग अपना अधिकतर समय मोबाइल ऐप्स पर ही बीता रहे हैं. इसी वजह से साइबर जालसाजों की भी इन्हीं ऐप्स पर नजर रहती है. यहां वो लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और उनकी मेहनत की कमाई को चंद ही सेकंड में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं. टेलीग्राम के जरिए भी ऐसे कई स्कैम हो रहे हैं, जिन्हें लेकर सरकार ने आगाह किया है.
टेलीग्राम पर कैसे फंसाए जा रहे लोग?
दूरसंचार विभाग ने एक वीडियो जारी कर लोगों से टेलीग्राम ऐप के जरिये हो स्कैम से बचने को कहा है. वीडियो में कहा गया है कि स्कैमर्स टेलीग्राम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. स्कैमर्स बड़ी कंपनी के नाम से चैनल या ग्रुप बनाकर, ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर, फर्जी लॉटरी मैसेज या फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर और गिफ्ट कार्ड्स खरीदने का दबाव बनाकर स्कैम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे सभी कम्यूनिकेशन से सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान रखें.
Telegram पर SCAM‼️
— DoT India (@DoT_India) December 22, 2024
कोई ये दावे कर रहा है तो, हो जाएं ALERT pic.twitter.com/dD9Gj1ULyd
बढ़ रहे हैं साइबर क्राइम
देश में साइबर क्राइम की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. साइबर जालसाज मोबाइल ऐप्स, ईमेल और फोन कॉल्स समेत हर तरीके से लोगों को फंसाने की कोशिश में लगे रहते हैं. आजकल डिजिटल अरेस्ट के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है. छोटी-सी गलती भी भारी पड़ सकती है.
साइबर क्राइम से कैसे बचें?
किसी भी संदिग्ध लिंक, वेबसाइट, मैसेज को ओपन न करें.
फोन पर किसी से भी OTP या दूसरी निजी जानकारियां शेयर न करें.
हमेशा ऑफिशियल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें. अनाधिकृत और थर्ड पार्टी सोर्सेस से डाउनलोड की गई ऐप नुकसान पहुंचा सकती है.
साइबर क्राइम का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.
ये भी पढ़ें-
सावधान! फोन में ये चीजें दिख रही हैं तो घुस आया है वायरस, अलर्ट रहने की जरूरत