मंगलवार को एक इवेंट में एप्पल ने अपने आईफोन से पर्दा उठाया है. कंपनी की तरफ से लांच किए गए नए स्मार्टफोन्स को 'आईफोन 12' का नाम दिया गया है. यदि आप भी इन आईफोन को लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इनकी खूबियां जानने की जरूरत है, और साथ ही साथ आप इसका कंपेरिजन भी कर लें कि यह आईफोन अपने पुराने वेरिएंट आईफोन 11 से कितना अलग है?
बात करें इन दोनों आईफोन के फीचर्स की तो आईफोन 11 और आईफोन 12 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, आईफोन 11 में लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले और राउंड एज है. वहीं आईफोन 12 में सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और फ्लैट एज दिया गया है. कंपनी इस बात का भी दावा कर रही है कि आईफोन 11 की तुलना में आईफोन 12, 11% पतला और 15% वॉल्यूम के मुताबिक छोटा और 16% हल्का है.
स्क्रीन की अन्य खूबियों की बात करें तो आईफोन 11 की तुलना में इसके अगले वेरिएंट में 2 गुना ज्यादा पिक्सेल मिलेंगे. आईफोन 12 में 2532x1170 पिक्सेल का रेजुलूशन दिया गया है और 460 पीपीआई की पिक्सेल डेंसिटी मिलती है. इन फीचर्स की बदौलत आईफोन 12 में टेक्स्ट को देखना काफी साफ हो जाता है, जिसकी वजह से पिक्चर क्वालिटी भी काफी बेहतरीन नजर आती है.
फोन के अन्य फीचर्स जैसे कि कैमरे की बात करें तो... अपने पिछले वैरीअंट आईफोन 11 की तरह ही आईफोन 12 में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. मगर कंपनी का दावा है कि इस डुअल कैमरा सेटअप में नई तरह की तकनीक की पेशकश की गई है. इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ आता है. कैमरे के अन्य बारीकियों की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह पहला ऐसा कैमरा सेटअप है जिसमें एचडीआर डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स के ऊपर हम गौर करें तो पाएंगे कि ऑन पेपर आईफोन 11 से आईफोन 12 कुछ हद तक बेहतर नजर आता है लेकिन कीमत के मामले में दोनों फोन्स में काफी बड़ा अंतर है. अलग-अलग जीबी वेरिएंट्स के आईफोन 11 और आईफोन 12 की तुलना में, आईफोन 12 अपने पुराने वैलेंटाइन आईफोन 11 से ₹25000 महंगा है.
आईफोन 11 | आईफोन 12 | अंतर | |
64GB | 54900 रु. | 79900 रु. | 25000 रु. |
128GB | 59900 रु. | 84900 रु. | 25000 रु. |
256GB | 69900 रु. | 94900 रु. | 25000 रु. |