Daily Tech News: 1 अगस्त को लॉन्च हुए ये डिवाइस, लिस्ट में दो धांसू फोन भी शामिल
Daily Tech News: 1 अगस्त को भारत में कई सारे डिवाइस लॉन्च हुए हैं. इसमें Motorola, POCO, JUST CORSECA, Noise और Elista के प्रोडेक्ट शामिल हैं. चलिए इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Daily Tech News : अगस्त महीने की शुरूआत हो चुकी है. इसके साथ ही में नए डिवाइस के लॉन्च होने का सिलसिला भी जारी है. अगस्त महीने के पहले ही दिन कई डिवाइसेस को भारत में लॉन्च किया गया है. इस लिस्ट में Motorola Edge 50, POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन्स के अलावा JUST CORSECA के ऑडियो प्रोडेक्ट और Elista के Dishwasher शामिल हैं. तो चलिए इन प्रोडेक्ट्स के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.
Motorola Edge 50
Motorola ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Edge 50 को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर द्या हुआ है. इसके अलावा इसमें LPDDR4X RAM भी दी हुई है. 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है. फोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होगी.
POCO M6 Plus 5G और POCO Buds X1
POCO ने भारत में के M6 Plus 5G फोन के साथ POCO Buds X1 को भी लॉन्च किया है. M6 Plus 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर दिया हुआ है. इसके अलावा फोन में 6.79-inch IPS LCD screen और Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी हुई है. वहीं POCO Buds X1 में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ 40 dB तक हाइब्रिड ANC का सपोर्ट दिया गया हैं.
JUST CORSECA Audio Products
JUST CORSECA ने Sonnet, Spectre, and Strider SmartTouch TWS बड्स के अलावा Sstrike portable Bluetooth स्पिकर को भी लॉन्च किया है. बड्स में Sonnet और Spectre में TWS में 13mm डायनेमिक ड्राइवर के साथ ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी हुई है. वहीं Strider SmartTouch में 2.01-इंच रेटिना स्क्रीन दी हुई है. वहीं Sstrike Bluetooth speaker 40W आउटपुट और 5 घंटे का वायरलेस प्लेबैक के साथ आ रहा है.
Noise ColorFit Ultra 3 Luminary
Noise की ColorFit Ultra 3 Luminary स्मार्टवॉच में Lumialert और Lumiping फीचर से लैस किया गया है, जो नोटिफिकेशन अलर्ट को कस्टमाइज करता है और कॉन्टैक्ट्स को खास इमोजी भेज सकता है. Noise की इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है.
Elista Dishwasher
Elista ने भारतीय घरों को ध्यान में रखकर EDC12P, EDC12SS, and EDC12SP dishwashers को भारत में लॉन्च कर दिया. डिशवॉशर को चिपचिपे, घी लगे बर्तनों को बिना कोई अवशेष छोड़े साफ करने की क्षमता से लैस किया है. इन डिशवॉशर की शुरुआत 21,499 रुपये से होगी.
ये भी पढ़ें-