Dhanteras 2023 : इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाई जाएगी, इसका शुरुआत 10 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार को दिन में 11:47 बजे से आरम्भ होगा जो 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को दिन में 1:13 तक व्याप्त रहेगा. वैसे तो धनतेरस 11 नवंबर को भी मनाया जा सकता है, लेकिन शनिवार के दिन धातु के बर्तन अथवा लोहे के बर्तन की खरीदारी शुभ दायक नहीं होता, इसलिए धनतेरस 10 नवंबर को मनाई जाएगी, इस दिन अपनों का आप वॉट्सऐप के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं. 


अपनों को वॉट्सऐप पर भेजें स्टीकर  



  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. फिर आपको एक ऐप डाउनलोड करनी होगी.

  • हमने इस प्रोसेस के लिए Sticker.ly ऐप डाउनलोड की है. आप अपने हिसाब से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

  • इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा. आप इसे अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

  • इसके बाद मेन पेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको धनतेरस के स्टीकर्स का पैक मिल जाएगा.

  • अगर आपको यहां धनतेरस के स्टीकर्स का पैक नहीं मिलता है तो आपको नीचे की तरफ एक सर्च आइकन दिखाई देगा. इस पर टैप कर दें.

  • फिर Dhanteras लिखकर सर्च करें. इसके बाद आपको यहां कई पैक्स दिखाई देंगे.

  • किसी भी एक पैक पर टैप करें.

  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. इसमें नीचे की तरफ Add to WhatsApp लिखा होगा. इस पर टैप करें.

  • फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप इस पैक को WhatsApp पर एड करना चाहते हैं. इसमें दिए गए Add विकल्प पर टैप कर दें.

  • इसके बाद यह धनतेरस स्टीकर का पैक आपके WhatsApp में एड हो जाएगा.

  • इसके बाद अपनी WhatsApp विंडो पर जाएं. फिर जिसे आप धनतेरस की शुभकामना देना चाहते हैं उस चैट विंडो पर जाएं.

  • फिर चैट बॉक्स के बराबर में दिए गए ईमोटआइकन पर टैप करें. फिर नीचे दिए गए स्टीकर के विकल्प पर टैप करें.

  • यहां आपको धनतेरस के स्टीकर मिल जाएंगे फिर इन्हें सेलेक्ट करें और भेज दें.


यह भी पढ़ें : 


Deep fakes पर नया नियम : मेटा वीडियो-पिक्चर एडिटिंग पर लाई नया नियम, बदलाव का करना होगा खुलासा