Digital Arrest Case: केरल की 82 साल की बुजुर्ग महिला को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है. साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को बड़ी चतुराई से निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 72 लाख रुपये उड़ा लिए.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बताया कि 23 अगस्त को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन से फोन आया. कॉल करने वाले ने अपनी पहचान एक RBI ऑफिसर के रूप में बताई. इसके बाद आरोपी ने महिला को बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है और उसपर तुरंत ध्यान देने और उसे अनब्लॉक करने की बात कही. 


इसके बाद महिला के पास एक अन्य कॉल आई और फिर उस ठग ने महिला को अपनी पहचान CBI अधिकारी के रूप में बताई. फर्जी सीबीआई ऑफिसर ने महिला को बताया कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. इसके अलावा महिला पर कई अन्य आरोप भी लगाए. मामला जानकारी महिला घबरा गई. इसके बाद महिला से कहा गया कि जब तक जांच चल रही है, वह उनका सहयोग करे. इसके बाद महिला को फर्जी दस्तावेज दिखाकर डिजिटली अरेस्ट किया गया और फिर गिरफ्तारी की धमकी भी दी गई.


महिला से ली बैंक अकाउंट की जानकारी


इस जांच के दौरान महिला से उसके बैंक अकाउंट की जानकारी ली गई और कहा गया कि अगर वह जांच में सहयोग नहीं करती हैं तो उनकी गिरफ्तारी निश्चित है. इसके बाद महिला ने घबराकर अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स ठगों को सौंप दी और फिर 72 लाख रुपये उड़ा लिए गए. 


कैसे रखें खुद को सुरक्षित 


साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अनजान नंबर से आई कॉल पर भरोसा ना करें. इसके अलावा, फोन पर आने वाले OTP को शेयर ना करें. साथ ही साथ फर्जी मैसेज पर क्लिक ना करें और ना ही कोई जरूरी जानकारी शेयर करें. 


ये भी पढ़ें-


FFM Redeem Codes Today: 13 सितंबर 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड्स, जो दिलाएंगे ये गेमिंग आइटम्स!