अगर आप भी हैं Disney+ के यूजर तो लगने वाला है बड़ा झटका! सितंबर से बदल जाएगा ये नियम
Disney Plus Password Sharing New Rules: डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने घोषणा की है कि कंपनी इस सितंबर से आपके घर के बाहर लोगों के साथ पासवर्ड शेयर करने के खिलाफ नए नियम लागू कर सकती है.
![अगर आप भी हैं Disney+ के यूजर तो लगने वाला है बड़ा झटका! सितंबर से बदल जाएगा ये नियम Disney Plus Password Sharing New Rules to implemented from september 2024 likewise netflix अगर आप भी हैं Disney+ के यूजर तो लगने वाला है बड़ा झटका! सितंबर से बदल जाएगा ये नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/d750952ad96defa6090ce5349373e12c1723114220012208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Disney Plus Password Sharing: अगर आप Disney+ यूजर हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, Disney+ जल्दी ही पासवर्ड शेयरिंग पर कंट्रोल करने जा रहा है. इसका मतलब है कि आप अपने घर के बाहर किसी और के साथ पासवर्ड शेयर नहीं कर सकेंगे. द वर्ज की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने घोषणा की है कि कंपनी इस सितंबर से आपके घर के बाहर लोगों के साथ पासवर्ड शेयर करने के खिलाफ नए नियम लागू कर सकती है.
अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि पासवर्ड शेयरिंग को रोकने का ये कदम क्यों लिया गया है. बता दें कि इसी साल फरवरी में डिज्नी ने पेड शेयरिंग शुरू करने के अपने प्लान का खुलासा भी किया था. इसके बाद जून के महीने में कुछ देशों में पेड शेयरिंग को लागू भी किया था. डिज्नी सितंबर तक अधिक ग्राहकों को पेड शेयरिंग खरीदने के लिए बोल सकती है. हालांकि, कंपनी इसके लिए कितना एक्स्ट्रा कॉस्ट लेगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
Netflix ने भी पिछले साल शुरू की थी ये सर्विस
नेटफ्लिक्स की स्ट्रेटेजी को देखते हुए डिज्नी भी ये अप्रोच अपना रहा है. नेटफ्लिक्स ने हर महीने किसी और व्यक्ति को अपने अकाउंट में जोड़ने के लिए एक्स्ट्रा $7.99 का शुल्क लिया था. बता दें कि अक्टूबर के महीने से पासवर्ड शेयरिंग पर रोक के अलावा डिज्नी प्लस, हुलु और ईएसपीएन प्लस के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान महंगे हो जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने भरोसा जताया है कि कीमतों में बढ़ोतरी से ग्राहकों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आएगी. कहा जा रहा है जैसे-जैसे डिज्नी इन बदलावों को लागू करेगा, ग्राहकों को प्लान के रेट में बढ़ोतरी के लिए तैयार रहना होगा.
ये भी पढ़ें-
एडवांस डेटा प्रोटेक्शन के साथ Apple ने रिलीज किया नया iOS 17.6.1 अपडेट, जानें क्या होगा खास?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)