DIWALI 2020 : किसी ‘खास’ की दिवाली बनानी है सुपर स्पेशल तो ये 5 प्रोडक्ट्स बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शंस
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से बदले लाइफस्टाइल को देखते हुए ही हमने गिफ्ट्स को चुना है. ये अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट है तो अब काफी यूजफुल भी होंगे. हमने स्ट्रांग रेटिंग्स, रिव्यू, अच्छी वैल्यू और खासकर किफायती बजट में गिफ्ट देने के लिए प्रोक्ट्स की लिस्ट तैयार की है.
दिवाली के त्योहार में बस चंद दिन बचे हैं. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन कईं लोग अभी भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वो दिवाली के त्योहार पर अपने किसी खास को क्या गिफ्ट करें. आपकी इस समस्या का हल हमारे पास है. हम आपको कुछ ऐसे टेक प्रोडक्ट्स के आइडिया देंगें जिन्हें आप अपने किसी खास को गिफ्ट में दे सकते हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से बदले लाइफस्टाइल को देखते हुए ही हमने गिफ्ट्स को चुना है. ये अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट है तो अब काफी यूजफुल भी होंगे. हमने स्ट्रांग रेटिंग्स, रिव्यू, अच्छी वैल्यू और खासकर किफायती बजट में गिफ्ट देने के लिए प्रोक्ट्स की लिस्ट तैयार की है. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो पांच गिफ्ट जिन्हें आप किसी अपने को देकर उनकी दिवाली को सुपर स्पेश्ल बना सकते हैं.
1-सैमसन गो माइक पोर्टेबल यूएसबी कंडेनसर माइक्रोफोन (4,990 रुपये)
महामारी के कारण बहुत से लोगों का कंटेंट क्रिएशन प्रभावित हुआ है. ऐसे में सैमसन गो माइक पोर्टेबल यूएसबी कंडेनसर माइक्रोफोन आपके कंटेंट क्रिएटर फ्रेंड के लिए काफी अच्छा गिफ्ट हो सकता है. गो माइक एक ऐसा माइक है जिसे आपके लैपटॉप पर क्लिप किया जा सकता है या आपके डेस्क पर रखा जा सकता है. यह मैक और विंडोज पीसी के साथ भी कम्पेटिबल है. गो माइक म्यूजिक रिकॉर्ड करने, पोडकास्ट और फिल्ड रिकार्डिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. गो माइक में 44.1kHz के रिज़ॉल्यूशन के साथ ओमनी डायरेक्शन के साथ साउंड पिकअप पैटर्न है. पैकेज में माइक्रोफ़ोन के साथ एक यूएसबी केबल, केबल क्लिप और कैरी केस भी शामिल हैं. माइक्रोफोन, कॉम्पैक्ट है और यह बेहद हैंडी है इसे पॉकेट में आसानी से फिट किया जा सकता है.
2- अमेजन इको डॉट (4 जी जनरल) क्लॉक के साथ (5,499 रुपये)
अमेजन का लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर एक गोलाकार डिजाइन और एक एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है जो टाइम, बाहरी तापमान या टाइमर दिखाता है. लाइट सेंसर अपने आप ही डिस्पले की ब्राइटनेस, डे और नाइट को एडजस्ट कर देता है. स्मार्टहोम स्पीकर आपके पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करते हैं. अगर आपके घर में स्मार्ट होम ऑटोमेशन प्रोडक्ट हैं तो आप ईको का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स की वॉइस को कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं. हालांकि अमेजन पर प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है, लेकिन साल के अंत तक प्रोडक्ट डिलीवर नहीं किया जाएगा. फिर भी, अमेजन इको (4th जनरल) (रिव्यू) एक उपयोगी और पॉकेट-फ्रेंडली गिफ्ट ऑप्शन है.
3-नेसकैफे ई ’ स्मार्ट पर्सनल कॉफी मेकर ( 5,999 रुपये)
कॉफी के शौकिनों के लिए इससे बेहतर गिफ्ट नहीं हो सकता है. NESCAFE E 'स्मार्ट पर्सनल कॉफी मेकर एक स्मार्ट, ऐप-इनेबल्ड हॉट एंड कोल्ड कॉफी मेकर है. इसके साथ, आप कईं वेराइटी की कस्टमाइजड कॉफी जैसे क्रीमी और आइस्ड कॉफी, दालचीनी कैप्पचीनो और अदरक मसालेदार लैटेस कॉफी तैयार कर सकते हैं. कॉफी मेकर को भी आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद नेसकैफे ई कनेक्टेड मग ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं और कॉफी 60-90 सेकेंड्स में तैयार हो जाती है. ये किसी के लिए भी एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है.
Realme स्मार्ट टीवी 43 (19,999 रुपये)
यह कंटेंट स्ट्रीमिंग का साल रहा है और आपके किसी खास के लिए, स्मार्ट टीवी से बेहतर कोई चीज नहीं है. Realme Smart TV 43 बाजार में सबसे कम बजट वाले स्मार्ट टीवी में से एक है. यह डिवाइस एंड्रॉइड टीवी 9 पाई पर चलता है, और एंड्रॉइड टीवी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एक्सेस करना होता है. यह मीडियाटेक MSD6683 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमे 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज है. यह टीवी एचडीआर 10 स्टैंडर्ड, डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ v5.0 को भी सपोर्ट करता है. साउंड के लिए, Realme TV 24W रेटेड साउंड आउटपुट के साथ चार-स्पीकर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और सिंगल एवी, लैन और एएनटी पोर्ट शामिल हैं.
मार्शल स्टैनमोर II वॉइस 80 W ब्लूटूथ स्पीकर (31,999 रुपये)
मार्शल स्टैनमोर II वॉइस उन लोगों के लिए एक खूबसूरती से तैयार किया गया स्मार्ट स्पीकर है, जिनका बजट बड़ा है. इस स्पीकर की साउंड-क्वालिटी आपके म्यूजिक सुनने के एक्सपीरियंस को अगले लेवल पर ले जाएगी. मार्शल स्टैनमोर II वॉयस मल्टी-रूम कनेक्शन के साथ सक्षम है, जो स्पीकर को वायरलेस रूप से पूरे कमरे में म्यूजिक की अलग-अलग शैलियों को चलाने की सुविधा देता है. आपके म्यूजिक लवर फ्रेंड के लिए दिवाली का इससे बेहतर तोहफा नहीं हो सकता है. हालांकि यह बहुत महंगा है लेकिन अगर आपका बजट बड़ा है तो आप इसे गिफ्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
नई Hyundai i20 खरीदने का कर रहे हैं प्लानिंग तो जानें इससे जुड़ी ये खास बातें, इन कारों से है टक्कर
इस दिवाली ये स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शंस, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ