Gift Idea : दिवाली के मौके पर दोस्तों व रिश्तेदारों को गिफ्ट देना आम बात है. अधिकतर लोग मिठाई ही गिफ्ट देते हैं. हालांकि पिछले कुछ साल में इस ट्रेंड में बदलाव आया है और लोग अब मोबाइल व इससे जुड़े अन्य गैजेट्स भी गिफ्ट करने लगे हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को इस दिवाली गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन ऑप्शन को लेकर उलझन में हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे प्रोटक्ड के बारे में जो यूजफुल हैं और 500 रुपये से शुरू हैं और आपके बजट में हैं.



  1. BoAt BassHeads 220 earphones (499 रुपये) – अगर आप तार वाले ईयरफोन लेने की सोच रहे हैं तो BoAt BassHeads 220 earphones अच्छा विकल्प होगा. इसमें माइक्रोफोन की भी सुविधा है. ऐसे में गाने सुनने के साथ ही आप इसका इस्तेमाल कॉल करने के लिए भी कर सकते हैं. यह कई रंगों में भी उपलब्ध है.


  2. Realme Cobble Speaker (1799 रुपये) – कम दाम में अच्छा स्पीकर चाहिए तो Realme Cobble Speaker ले सकते हैं. इसकी कीमत अभी 1799 रुपये है. अगर आप फ्लिपकार्ट के दिवाली 2021 सेल में इसे खरीदेंगे तो अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाएगा. यह डिवाइस IPX5 रेटेड है. इसका मतलब है कि यह वॉटर रेजिस्टेंट है.


  3. OnePlus BudsZ (2999 रुपये) – आप अगर वायरलेस ईयरबड्स गिफ्ट देना चाहते हैं, तो OnePlus BudsZ खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है इसका बैटरी बैकअप 20 घंटे का है. यह डिवाइस भी IPX5 रेटेड है. इसका मतलब है कि यह वॉटर रेजिस्टेंट है.


  4. Amazon Echo Dot 3rd Gen (2149 रुपये) – आप अपने दोस्त व रिश्तेदारों के लिए स्मार्ट स्पीकर भी खरीद सकते हैं. इस कैटिगरी में आपके लिए Amazon Echo Dot 3rd Gen सबसे बेहतर रहेगा. इसकी कीमत 2149 रुपये है. आप वॉइस कमांड से इसमें म्यूजिक व न्यूज सुनने के साथ ही और भी कई काम कर सकते हैं.


  5. Xiaomi Mi Band 6 (3499 रुपये) – Xiaomi Mi Band सीरीज कम बजट में बेहतर फीचर्स के लिए फेमस है. आप गिफ्ट देने के लिए Mi Band 6 खरीद सकते हैं. इस बैंड में 1.56 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलती है. इसमें Sp02 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस एंड स्लिप म़ॉनिटरिंग की भी सुविधा इसमें है. इसके लिए आपको 3499 रुपये खर्च करने होंगे. Amazon पर आपको 200 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. अगर आपके पास कोटेक बैंक का क्रेडिट कार्ड है और उससे पे करते हैं तो 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.


  6. DJI OM 4 SE gimbal (8599 रुपये) - आप चाहें तो Amazon से स्मार्टफोन gimbal के इस मॉडल को भी खरीद सकते हैं. यह ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट है. इसमें आप बेहतर विडियो अपलोड कर सकते हैं. Amazon पर यह आपको 8599 रुपये में मिल जाएगा.


  7. Anker Soundcore Liberty Air 2 Pro (9951 रुपये) – यह ऑडियो एसेसरीज भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस ईयरबड्स में आपको नॉइज कैंसिलेशन जैसा फीचर व बेहतर साउंड मिलेगा. यह आपको 9951 रुपये में मिल जाएगा.


  8. Samsung Galaxy Watch Active 2 (14990 रुपये) – अगर आप ब्रैंड वैल्यू के साथ गिफ्ट करना चाहते हैं तो इसे ट्राई कर सकते हैं. इस 4G वॉच में आपको AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 5ATM औरIP68 वॉटर रेजिस्टेंट भी है. कंपनी के अनुसार, इसकी बैटरी 5 दिन तक चलती है. फ्लिपकार्ट पर पिछले दिनों ये 11990 रुपये में भी बिक रहा था. इसलिए ऑफर देखकर इसे खरीद सकते हैं.


  9. Dyson V8 (27900 रुपये) – फेस्टिव सीजन की वजह से Dyson अपने कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दे रही है. इस कड़ी में आप Dyson V8 वैक्यूम क्लीनर ले सकते हैं. यह वैक्यूम क्लीनर 40 मिनट तक चलता है. यह 9 टूल्स और एसेसरीज के साथ आता है. इसकी कीमत अभी 27990 रुपये है, जबकि यह 39990 रुपये में लॉन्च हुआ था.


  10. Apple iPhone 12 (60,199 रुपये) – अगर आप महंगा गिफ्ट देना चाहते हैं तो Apple iPhone 12 सबसे बेहतर होगा. अभी यह डिस्काउंट के साथ आपको 60,1999 रुपये तक में मिल जाएगा


ये भी पढ़ें


Fake App: Play Store पर एक बार फिर से बिछने लगा है फर्जी लोन ऐप का जाल, रहें सावधान


Scam Alert: गूगल ने 150 ऐप पर लगाया बैन, जानिए Play Store से क्यों हटाए गए ये खतरनाक ऐप