Buy Digital Gold: Diwali पर 10 रुपये में भी खरीदें सोना! GooglePay, PhonePe और Paytm पर ऐसे खरीदें डिजिटल सोना
Digital Gold: इस दिवाली अगर आप भी डिजिटल सोना खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन इसके प्रोसेस को लेकर उलझन में हैं, तो हम इस परेशानी को दूर करेंगे. आइए जानते हैं कैसे करें खरीदारी.
![Buy Digital Gold: Diwali पर 10 रुपये में भी खरीदें सोना! GooglePay, PhonePe और Paytm पर ऐसे खरीदें डिजिटल सोना diwali How to Buy 'Digital gold' on PhonePe, GooglePay and Paytm, know full details Buy Digital Gold: Diwali पर 10 रुपये में भी खरीदें सोना! GooglePay, PhonePe और Paytm पर ऐसे खरीदें डिजिटल सोना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/ba4e1eb1e22dd95931276611cb07bd1c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to Buy Digital Gold: डिजिटल जमाने में अब अधिकतर चीजें डिजिटली हो रहीं हैं. इसी कड़ी में अब इन्वेस्टमेंट भी डिजिटली हो रहा है. फिर चाहे वह सोना हो या निवेश की अन्य दूसरी कैटेगरी. इस दिवाली अगर आप भी डिजिटल सोना खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन इसके प्रोसेस को लेकर उलझन में हैं, तो हम इस परेशानी को दूर करेंगे. आइए जानते हैं आप गूगलपे (GooglePay), फोनपे (PhonePe) और पेटीएम (Paytm) पर कैसे खरीद सकते हैं डिजिटल सोना. आप इन ऐप में 10 रुपये का सोना भी खरीद सकते हैं.
Google Pay
गूगलपे यूजर्स को डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा देता है. यहां गोल्ड खरीदने का प्रोसेस बेहद आसान है. यहां गोल्ड खरीदने के लिए ये स्टेप फॉलो करें.
- ऐप के बिजनेस और बिल सेक्शन पर जाकर गोल्ड लॉकर ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको गोल्ड खरीदने का विकल्प मिलेगा. बाय पर क्लिक करते ही यहां अपने बजट के हिसाब से जितने का सोना खरीदना है, वह अमाउंट डालें. इसके बाद आपको उस अमाउंट में कितना ग्राम गोल्ड मिलेगा उसकी जानकारी दिखेगी. अब राइट के निशान पर क्लिक करते ही पेमेंट का ऑप्शन आएगा.
- यहां प्रोसेस्ड टु पे पर क्लिक करने पर आपसे पिन मांगा जाएगा. जिस पिन से आप गूगलपे पर पेमेंट करते हैं वह डालें. इस स्टेप के बाद सोना आपके वॉलेट में आ जाएगा.
Paytm
पेटीएम ने भी अपने ऐप में डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा को आसान बना रखा है. आप इस तरह यहां से सोना खरीद सकते हैं.
- सबसे पहले पेटीएम ऐप खोल लें. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Grow Your Wealth सेक्शन दिखेगा.
- इस सेक्शन में चौथे नंबर पर Paytm Gold का विकल्प मिलेगा.
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने सोना खरीदने का ऑप्शन आ जाएगा.
- यहां Buy टैब पर क्लिक करें. इसके नीचे वो अमाउंट डालें जितने का सोना आप खरीदना चाहते हैं. अमाउंट डालने के बाद उसके सामने वो वजन ग्राम में दिखेगा, जितना आपको उस अमाउंट में मिलेगा.
- इसे चेक करने के बाद नीचे प्रोसेस्ड टु पे ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने पेमेंट मोड आएगा, आप वो मोड चुनें जिससे भुगतान करना चाहते हैं. पेमेंट करते ही गोल्ड आपके वॉलेट में आ जाएगा.
PhonePe
अन्य ऐप की तरह फोनपे भी डिजिटल गोल्ड खरीदने का ऑप्शन देता है. यहां आपको हर 5 मिनट में गोल्ड की अपडेट कीमत दिखती है. यहां सोना खरीदने के लिए ये प्रक्रिया है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फोनपे ऐप ओपन कर लें.
- इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, यहां आपको इन्वेस्टमेंट का सेक्शन दिखेगा.
- अब इसमें गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Buy Now का विकल्प मिलेगा. यहां बाय गोल्ड पर क्लिक करें.
- अब आपको दो ऑप्शन दिखेगा. एक Buy in Rupees और दूसरा होगा Buy in Grams. दोनों में से कोई एक ऑप्शन चुनें और जितना सोना चाहिए वो डालें.
- इसके बाद नीचे दिए Buy बटन पर क्लिक करें.
- पेमेंड मोड चुनने के बाद बाय पर क्लिक करें और पेमेंट कर दें.
- आपके वॉलेट में फौरन गोल्ड क्रेडिट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)