Spotify Premium: अगर आप म्यूज़िक सुनने के शौकीन हैं तो इस ख़बर को पढ़कर आप खुश होने वाले हैं, क्योंकि स्पॉटिफाई सिर्फ 15 रुपये में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है.


कंपनी का यह एक प्रमोशनल ऑफर है, जो शायद सीमित समय के लिए उपलब्ध है. अगर आप स्पॉटिफाई म्यूज़िक ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने इस ऑफर की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मेंशन की है.


स्पॉटिफाई का शानदार ऑफर


कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है, जिसके मुताबिक यूज़र्स को 4 महीने के इस सिंगल प्लान को सिर्फ 59 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका मतलब है कि यूज़र्स को प्रति महीने 15 रुपये से भी कम का खर्च पड़ेगा. आपको बता दें कि आमतौर पर स्पॉटिफाई प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूज़र्स को 119 रुपये प्रति महीने खर्च करने पड़ते हैं. जबकि इस वक्त यूज़र्स को सिर्फ 59 रुपये में यानी आधी कीमत में 4 महीनों का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. 


हालांकि, शुरुआती 4 महीनों के बाद यूज़र्स को 119 रुपये प्रति महीने खर्च करके ही स्पॉटिफाई प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि यूज़र्स को 4 महीने के बाद भी सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा. यूज़र्स कभी भी इस सब्सक्रिप्शन प्लान को कैंसिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि यूज़र्स इस ऑफर का फायदा सिर्फ 13 अक्टूबर तक ही उठा सकते हैं. इसका मतलब है कि आपके पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 2 दिनों का वक्त बचा है.


किसे और कैसे मिलेगा ऑफर?



  • इस ऑफर का फायदा नए और पुराने दोनों यूज़र्स उठा सकते हैं. 

  • अगर आपने पहले से स्पॉटिफाई प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आप इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

  • इसके लिए आपको स्पॉटिफाई ऐप ओपन करना होगा. 

  • अगर आपका अकाउंट है तो लॉग-इन करें और नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं.

  • उसके बाद प्रीमियम के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब आपको प्रमोशन ऑफर के ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

  • अब आपको पेमेंट करनी होगी और फिर इस ऑफर को रिडीम करना होगा. 

  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप सिर्फ 59 रुपये में 4 महीनों के लिए स्पॉटिफाई प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन पा सकेंगे.


Spotify के अल्टरनेटिव्स ऑप्शन्स


अगर आप स्पॉटिफाई के अलावा किसी अन्य म्यूज़िक ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, निम्नलिखित विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं:



  • JioSaavn Pro - सिंगल प्लान की कीमत: 99 रुपये प्रति महीना

  • YouTube Music Premium - सिंगल प्लान की कीमत: 99 रुपये प्रति महीना

  • Gaana Plus - सिंगल प्लान की कीमत: 99 रुपये प्रति महीना

  • Wynk Music Premium - सिंगल प्लान की कीमत: 99 रुपये प्रति महीना


यह भी पढ़ें: 


Star Health के 3.1 करोड़ यूज़र्स का डेटा लीक, हैकर्स ने बिक्री के लिए पेश की लोगों की निजी डिटेल्स