Inverter Battery : इन्वर्टर में कब और कितना पानी डालना चाहिए? यह सवाल जरूर आपके भी मन में आता रहा होगा. बहुत सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. ज्यादातर लोग अनजाने में ही अपने मन से इन्वर्टर में पानी डाल देते हैं. यदि आप भी अपने हिसाब से अंदाजा लगाकर पानी डाल रहे हैं तो सावधान. क्योंकि संभवत: आप बड़ी भूल कर रहे हैं. ऐसा करने से आपके इन्वर्टर (बैटरी) को नुकसान भी हो सकता है. तो अब सवाल आता है कि कब और कितना पानी डालना चाहिए? चिंता मत कीजिए, हम इसके बारे में जरूरी जानकारी शेयर कर रहे हैं.


बता दें कि अगर इन्वर्टर की बैटरी में जरूरत से ज्यादा पानी डाला जाता है, तो ये जल्दी खराब हो जाती है. जी हां. एक लेवल से अधिक पानी आपकी बैटरी के लिए घातक हो सकता है. इसके साथ ही करंट लगने और बैटरी में विस्फोट होने की आशंका भी काफी हद तक बढ़ जाती हैं. तो बहुत जरूरी है कि उतना ही पानी डाला जाए, जितने की आवश्यकता है.


बैटरी में पानी डालने के इंडिकेटर


इन्वर्टर की बैटरी में पानी का लेवल बताने के लिए इंडिकेटर दिया गया होता है, ये इंडिकेटर बैटरी के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. मतलब सभी इन्वर्टर बैटरियों के लिए एक समान नहीं होते. बैटरी के साथ कंपनी इसके पानी के लेवल की जानकारी के लिए एक बुकलेट भी देती है. इस बुकलेट को पढ़ेंगे तो आपको सब समझ में आ जाएगा. फिर भी बता दें कि अगर आपको बैटरी में लगी स्टिक इंडिकेटर पर दिए गए मार्क से नीचे दिखाई दें तो समझ लीजिए कि आपके इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालने की जरूरत है. यदि स्टिक ऊपर है तो फिर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.


गर्मियों में कब डाले इन्वर्टर की बैटरी में पानी?


गर्मियों में इन्वर्टर का पानी जल्दी खत्म होता है. ऐसे में आपको महीने में एक बार जरूर इन्वर्टर के पानी का लेवल चेक कर लेना चाहिए. अगर इंडिटेकर डाउन हैं, तो आपको अपने इन्वर्टर की बैटरी में सावधानीपूर्वक पानी डालना चाहिए.


बैटरी में पानी डालते समय रखें ये ध्यान


जब भी आप अपने इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालें, तो आपको कुछ सावधानी जरूर बरतनी चाहिए. जैसे बैटरी में पानी डालते समय इन्वर्टर को ऑफ कर दें और इसके सॉकेट को प्लग में से बाहर निकाल दें. वहीं पानी डालने के लिए प्लास्टिक के किसी छोटे बर्तन या बोतल का इस्तेमाल करें. एक और बात यह भी ध्यान में रखनी चाहिए कि पानी डालने की जगह को पूरी तरह से फिल न करें. इसमें थोड़ी जगह छोड़ दें. लगभग 90 फीसदी तक भर देने में कोई दिक्कत नहीं है. यदि ऊपर तक भरेंगे तो इंडिकेटर लगाते समय पानी निकलकर बाहर आने लगेगा और इससे करंट भी लग सकता है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें : 


1 दिसंबर से बदल जाएंगे Sim खरीदने के नियम, फर्जी कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम