Google Search Scam : जब भी हमें कुछ जानना होता है तो हम सीधे गूगल पर जाकर सर्च कर लेते हैं. कोई सवाल हो या जिज्ञासा गूगल बाबा के पास लगभग हर चीज का समाधान होता है. गूगल पर हम हर टॉपिक के बारे में पता लगा सकते हैं. हालांकि, गूगल सर्च पर आंख बंद करके भरोसा करना आपको काफी मुश्किल में भी डाल सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल पर उपलब्ध हर जानकारी गूगल की तरफ से वेरिफाइड नहीं होती है. इसी का फायदा स्कैमर्स ने उठाया हुआ है. स्कैमर्स नकली वेबसाइट्स क्रिएट कर उस पर गलत एड्रेस और कॉन्टैक्ट डिटेल्स डाल देते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी बाते बता रहे हैं जिन्हे गूगल पर सर्च करते समय आपको सावधान रहने की जरुरत है.


इन बातों का रखें ध्यान



  • जब भी आप किसी कंपनी या बैंक के कस्टमर केयर का नंबर गूगल से ढूंढें तो बेहद सावधान रहें. कई बार ऐसा होता है कि स्कैमर्स फेक बिजनेस लिस्टिंग्स और कस्टमर केयर नंबर्स को पोस्ट करते हैं. सही पहचान न करने वाले लोग इन्हें ओरिजनल नंबर्स समझकर उन पर कॉल कर देते हैं, और स्कैम के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में, आप हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या एप पर जाकर ही कस्टमर केयर को कॉन्टैक्ट करें. 

  • आप जब भी किसी वेबसाइट को खोलें तो उसके URL को जरूर चेक करें. खास तौर पर जहां पैसों का मामला हो. अगर आपको किसी वेबसाइट का सटीक आधिकारिक URL नहीं पता है तो उसे सर्च न करें. 

  • गूगल से किसी एप को डाउनलोड न करें. गूगल से एप डाउनलोड करने के बजाए एंड्रॉइड पर Google Play औप आईफोन्स पर App Store से डाउनलोड करें. दरअसल, गूगल पर कई वाले सॉफ्टवेयर्स और ऐप्स होते हैं जो आपके के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

  • गूगल पर सरकारी वेबसाइट्स को सर्च कर रहे हैं तो उनके URL को वेरिफाई कर लें. बैंकिंग वेबसाइट्स की तरह, सरकारी वेबसाइट को भी स्कैमर्स टारगेट करते हैं. 

  • Google पर कूपन, ई-कॉमर्स वेबसाइटों के ऑफर देखने से अपना बचाव करें. स्कैमर्स ने इसे भी स्कैम के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इसमें लोगों को फंसाकर वो उनकी बैंकिंग डिटेल्स चोरी करते हैं. 


यह भी पढ़ें: धुंधली या फटी फोटो नहीं... वॉट्सऐप पर ऐसे भेजें High Quality पिक्स