Antivirus Apps: इन एंटीवायरस और क्लीनर ऐप्स को इंस्टॉल न करें Android यूजर, वर्ना हो जाएगा भारी नुकसान
Antivirus Apps: एंड्राइड यूजर्स को सलाह दी जाती है कि यहां बताए गए एंटीवायरस और क्लीनर ऐप्स को अपने फोन मे इंस्टॉल न करें.
Antivirus & Cleaner Apps: अगर आप भी अपने फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए फ्री एंटीवायरस या फिर फोन की मैमोरी को क्लीन करने के लिए क्लीनर ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं. वर्ना ये ऐप्स आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं. एनसीसी ग्रुप की फॉक्स-आईटी रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Play Store पर ऐसे दो ऐप्लिकेशन मौजूद हैं जिनमें मेलिसीयस बैंकिंग ट्रोजन छिपे हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार शार्कबॉट बैंकिंग ट्रोजन इन दो ऐप्स में पाया गया है. ये दो ऐप्स शार्कबॉट बैंकिंग ट्रोजन से संक्रमित पाए गए हैं. पहला ऐप्लिकेशन है- मिस्टर फोन क्लीनर (50,000 से ज्यादा डाउनलोड) और दूसरा Kylhavy Mobile Security (10,000 से ज्यादा डाउनलोड).
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये ऐप्लिकेशन विशेष रूप से भारत, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, जर्मनी, अमेरिका और ऑस्ट्रिया के एंड्राइड यूजर्स को टारगेट करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इन ऐप्स को डाउनलोड और फोन में इंस्टॉल करने से आपकी बैंकिंग सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है. फॉक्स-आईटी की रिपोर्ट में कहा गया है, यह नये ऐप्लिकेशन आपके फोन में शार्कबॉट मैलवेयर को इंस्टॉल करने के लिए एक्सेसिबिलिटी परमिशन पर निर्भर नहीं करते हैं. साथ ही, यह नये वर्जन पीड़ित यूजर्स को मैलवेयर के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस के नकली अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं.
कथित तौर पर नए बैंकिंग ट्रोजन को 22 अगस्त, 2022 को शोधकर्ताओं द्वारा खोजा गया था, इसका वर्जन नंबर 2.25 है. ये वर्जन एक अपग्रेड के साथ आता है जो इसे कुकीज़ को साइफन करने की अनुमति देता है जब मोबाइल यूजर अपने बैंक खातों में लॉग-इन करता है.
इस वायरस से क्या नुकसान हो सकता है?
शार्कबॉट बैंकिंग ट्रोजन को बैंकिंग जानकारी चुराने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके अलावा शार्कबॉट बैंकिंग ट्रोजन कुकीज चोरी करने और एक्सेसिबिलिटी परमिशन से बचने के अलावा, बैंक अकाउंट क्रेडेंशियल्स को हटाने के लिए नकली ओवरले इंजेक्ट कर सकता है. साथ ही, शार्कबॉट बैंकिंग ट्रोजन आपके कीस्ट्रोक्स लॉग चुरा सकता है, एसएमएस को इंटरसेप्ट कर सकता है. इसके अलावा सबसे खतरनाक बात ये है कि शार्कबॉट बैंकिंग ट्रोजन आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए अपने ऑटोमेटेड ट्रांसफर सिस्टम का इस्तेमाल कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
Ransomware Attacks in 2022: Linux OS यूजर्स पर रैंसमवेयर हमले 75 फीसदी तक बढ़े, हो जाएं अलर्ट