काम की खबर: वर्क फ्रॉम होम में इंटरनेट को लेकर ना हों परेशान, ये रहे 1000 रुपये से कम के ब्रॉडबैंड प्लान
वर्तमान में ज्यादातर लोग अपने सारे कामों के लिए इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं. ऐसे में सभी को अच्छी स्पीड के साथ ज्यादा डाटा की जरुरत है. यहां आपको कुछ बेहतरीन डाटा प्लान के बारे में बता रहे हैं.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण वर्तमान ज्यादातर काम ऑनलाइन ही करना पड़ रहा है. वहीं स्कूल नहीं जाने के कारण बच्चों की भी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हो रही है. ऐसे में हम सभी को एक अच्छे डाटा प्लान की जरूरत पड़ रही है. इसके साथ ही मनोरंजन से लेकर ऑनलाइन खरीदारी तक के लिए अच्छी स्पीड के डाटा की भी तलाश काफी मुश्किल हो रही है. इस सब के लिए एक अच्छा ब्रॉडबैंड कनेक्शन महत्वपूर्ण है. यहां 1,000 रुपये से कम के एयरटेल, टाटा स्काई, बीएसएनएल और रिलायंस जियो के मासिक ब्रॉडबैंड प्लान बता रहे हैं.
बीएसएनएल भारत फाइबर डाटा प्लान
BSNL भारत फाइबर डाटा प्लान के तहत कई स्कीम में डाटा प्रदान कर रहा है. जिसमें 499 रुपए के प्लान में 20Mbps की स्पीड पर 100GB डेटा मिल रहा है. जिसके बाद स्पीड 2Mbps तक कम हो जाती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल / एसटीडी कॉलिंग भी मिलेगी.
इसी के साथ BSNL भारत फाइबर के 749 रुपए के प्लान में हाई-स्पीड डेटा समाप्त होने के बाद योजना 50Mbps की स्पीड पर 300GB डेटा और 2Mbps पर असीमित डेटा प्रदान करती है. योजना किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग भी प्रदान करती है.
BSNL भारत फाइबर डाटा प्लान के 849 के रिचार्ज पर 50Mbps तक की स्पीड से 600GB हाई-स्पीड डेटा के साथ Fibro 600GB प्लान आता है. जिसके बाद अनलिमिटेड डाउनलोड और अपलोड डेटा के साथ स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है. इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त असीमित कॉलिंग भी शामिल है.
एयरटेल ब्रॉडबैंड बेसिक और एंटरटेनमेंट प्लान
एयरटेल ब्रॉडबैंड ने अपने बेसिक प्लान में 799 रुपए का प्लान शामिल किया है. इसके तहत 150 GB का हाई स्पीड डाटा कंपनी द्वारा दिया जा रहा है. वहीं एयरटेल ब्रॉडबैंड बेसिक प्लान में डेटा रोलओवर के साथ 100Mbps की स्पीड पर 150GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इसके अलावा ग्राहक को असीमित लोकल/एसटीडी कॉलिंग मिलेगी.
एयरटेल ब्रॉडबैंड के एंटरटेनमेंट प्लान में 200Mbps और 300GB डेटा की स्पीड मिलती है. इसके अलावा ग्राहक को असीमित लोकल/एसटीडी कॉलिंग मिलती है.
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड
टाटा स्काई के ब्रॉडबैंड के तहत आपको 790 रुपए का प्लान ले सकते हैं. इसमें 50Mbps की स्पीड पर 150GB डेटा दिया जा रहा है. यह प्लान बहुत अधिक डेटा रोलओवर विकल्प प्रदान करता है. इसके साथ ही टाटा स्काई का 950 रुपए का प्लान भी उपलब्ध है. जिसके तहत यह प्लान 1500GB की FUP सीमा के साथ असीमित डेटा प्रदान करता है.
JioFiber
Jio Fiber के 699 रुपये ब्रॉन्ज प्लान के तहत यह प्लान 100Mbps की स्पीड पर 100GB + 100GB का अतिरिक्त डेटा प्रदान करता है. नए ग्राहकों के लिए छह महीने के लिए 100GB डेटा शामिल किया गया है. इसमें असीमित लोकल/एसटीडी कॉलिंग और ओटीटी सदस्यता भी शामिल हैं.
इसे भी देखेंः Twitter हैकिंग के बाद विशेषज्ञों की चेतावनी- और भी हो सकते हैं ऐसे हमले, इन बातों का रखना होगा ध्यान
TikTok पर बैन से 12 लाख से ज्यादा 'इन्फ्लुएंसर्स' की कमाई पर पड़ा असर- रिपोर्ट