क्या ट्रेवल करते वक्त मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है? अगर हां, तो क्यों?
Smartphone Battery: कई लोगों को ये लगता है कि सामान्य के मुकाबले ट्रेवल करते वक्त स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म होती है. आज जान लीजिए इसकी सच्चाई.
Battery Drain Higher While Travelling: स्मार्टफोन की बैटरी इसका सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है. यदि बैटरी खत्म हो जाएं तो फिर स्मार्टफोन एक डिब्बा रहता है. स्मार्टफोन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं. इसमें से एक प्रमुख सवाल ये है कि क्या ट्रेवल करते वक्त स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है? अगर हां, तो फिर क्यों? अगर आपके मन में भी कभी ये सवाल आया है तो आज हम इसका जवाब आपको देंगे कि आखिर सच क्या है.
ये है सच्चाई
ट्रेवल करते वक्त स्मार्टफोन की बैटरी सामान्य के मुकाबले थोड़ा जल्दी खत्म होती है. अगर आप एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन या रेलवे स्टेशन पर हैं तो ये आपके साथ भी हो सकता है. एकदम सरल शब्दों में आपको बताएं तो होता ये है कि हमारे स्मार्टफोन में एक एंटीना होता है जो हमारे पास के टॉवर से कनेक्ट रहता है ताकि नेटवर्क प्राप्त बने रहे. जब हम कहीं ट्रेवल करते हैं या एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या मेट्रो स्टेशन पर होते हैं तो हम लगातार अपनी लोकेशन बदलते हैं जिसके चलते मोबाइल का एंटीना भी टॉवर के बीच स्विच करते रहता है. एक टॉवर से दूसरे टॉवर और फिर कन्नेक्शन को एस्टेब्लिश करने में मोबाइल फोन काम कर रहा होता है जिसके चलते बैटरी खर्च होती है. कई बार ऐसा भी होगा कि आप स्मार्टफोन को यूज नहीं कर रहे होंगे लेकिन फिर भी बैटरी कम होते रहेगी. इसका कारण लोकेशन के साथ नेटवर्क का बदलना है.
ऐसे बचा सकते हैं बैटरी
अगर आप ट्रेवल के दौरान बैटरी बचाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप स्मार्टफोन को फ्लाइट मोड में डाल दें ताकि नेटवर्क का काम बंद हो जाएं. जब गंतव्य पर पहुंच जाएं तो फिर इसे फ्लाइट मोड से हटा दें. इसके अलावा आप 2G नेटवर्क को भी चुन सकते हैं क्योकि ये आसनी से स्विच हो जाता है. 4G और अब 5G के आने के बाद नेटवर्क को ढूंढ़ने और कंनेक्ट होने में स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा खर्च होती है.
यह भी पढ़ें: गूगल का बड़ा इवेंट अगले महीने इस दिन होगा, क्या कुछ नया देखने को मिलेगा वो सब जानिए