कई लोग नया स्मार्टफोन लेने के बाद पुराने फोन को बेच देते हैं. कुछ कंपनियां एक्सचेंज ऑफर देती हैं तो लोग पुराने फोन के बदले नया फोन ले लेते हैं. हालांकि, हर बार पुराना फोन बेचना फायदे का सौदा नहीं रहता. ऐसे में आप पुराने फोन को बेचने की जगह उसका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी दूर की जा सकती है और एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा जा सकता है. आइये जानते हैं कि पुराने फोन को कैसे-कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.


सिक्योरिटी कैमरा के तौर पर करें इस्तेमाल


पुराने फोन को बेचने की बजाय इसका सिक्योरिटी कैमरा के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पुराने फोन से दूर बैठे भी अपने घर पर नजर रखी जा सकती है. इसके लिए एक स्टैंड, चार्जर और ऐप की जरूरत पड़ेगी. कुछ ही मिनटों की मेहनत में पुराना फोन CCTV की तरह काम करने लगेगा.


सेकेंडरी फोन की तरह करें यूज


पुराने फोन को सेकेंडरी फोन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह उन लोगों के लिए काम आ सकता है, जो स्पोर्ट्स खेलते हैं या एडवेंचर करते हैं. ऐसे लोगों के फोन गिरने की आशंका ज्यादा रहती है. ऐसे में अगर पुराना फोन गिरता है तो नुकसान कम होगा.


एंटरटेनमेंट डिवाइस बना लें


पुराने फोन को एंटरटेनमेंट डिवाइस भी बनाया जा सकता है. नए फोन की बैटरी लाइफ और स्टोरेज बचाने के लिए पुराने फोन पर स्ट्रीमिंग ऐप्स और म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है. इससे कोई फिल्म या वेब सीरीज देखते हुए कॉल या SMS भी आपको परेशान नहीं करेंगे. इसी तरह इससे गेमिंग भी की जा सकती है.


वेबकैम के तौर पर भी करेगा काम


अगर आपके कंप्यूटर पर वेबकैम नहीं है या उसकी क्वालिटी खराब है तो पुराने फोन को वेबकैम की तरह भी यूज किया जा सकता है. इसके लिए कंप्यूटर और फोन दोनों में ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी. एक बार डाउनलोड होने के बाद फोन वायरलेस वेबकैम बन जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Mahakumbh 2025: BSNL ने करवाई श्रद्धालुओं की मौज, फ्री में मिलेगी डेटा और कॉलिंग की सुविधा