Twitter मोबाइल के अलावा लैपटॉप में भी चलता है... क्या Threads का भी वेब वर्जन है?
Instagram Threads: मेटा ने ट्विटर का कम्पटीटर ऐप लॉन्च कर दिया है. थ्रेड्स को आप एंड्रॉइड और IOS पर एक्सेस कर सकते हैं.
Do Threads have a Web Version? मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स ऐप 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिया है. ऐप ने 50 मिलियन से ज्यादा का यूजरबेस क्रॉस कर लिया है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को ये उम्मीद है कि जल्द ये ऐप एक बिलियन के यूजरबेस को क्रॉस करेगा और पॉपुलर ऐप्स में शुमार हो जाएगा. थ्रेड्स हूबहू ट्विटर की तरह काम करता है और इसमें आप पोस्ट, वीडियो शेयर, री-पोस्ट आदि कई चीजें कर सकते हैं. थ्रेड्स को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. इसमें से एक सवाल ये है कि क्या जिस तरह ट्विटर को लैपटॉप यानी वेब पर एक्सेस किया जा सकता है, क्या उसी तरह थ्रेड्स का भी वेब वर्जन मौजूद है? हम आपको इसी का जवाब देंगे.
थ्रेड्स का नहीं है कोई वेब वर्जन
दरअसल, मेटा के थ्रेड्स को आप केवल एंड्रॉयड और आईओएस पर एक्सेस कर सकते हैं. कम्पनी ने इसका वेब वर्जन फिलहाल जारी नहीं किया है. थ्रेड्स को डाउनलोड करने के लिए आपको एंड्राइड पर प्ले स्टोर और एप्पल पर ऐपस्टोर में जाना होगा. ध्यान दें, थ्रेड्स में आप लॉगिन तभी कर पाएंगे जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट होगा. ऐसे लोग जिनका इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है उन्हें पहले अकाउंट बनाना होगा, फिर वह मेटा के थ्रेड्स ऐप में लॉगिन कर पाएंगे.
थ्रेड्स में मौजूद नहीं हैं ट्विटर के ये फीचर
थ्रेड्स ऐप भले ही इंस्टाग्राम की वजह से यूजर बेस में तेजी से आगे बढ़ रहा हो लेकिन इसमें ट्विटर के कुछ बेसिक फीचर्स नहीं है. जैसे इसमें आपको ट्विटर की तरह फॉलोइंग का ऑप्शन नहीं दिखेगा. साथ ही डीएम का ऑप्शन भी इसमें नहीं है. ट्विटर में यूजर्स ट्विटर स्पेस के जरिए लोगों के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन ये ऑप्शन भी थ्रेड्स में फिलहाल नहीं है. यानी कुल मिलाकर थ्रेड्स में अभी काफी कुछ काम बाकी है जिसके बाद ये ट्विटर के साथ सही मायनों में कम्पीट कर पाएगा.
यह भी पढ़ें: Xiaomi के स्मार्टफोन-टीवी पर मिल रही भारी-भरकम छूट, जानें कितने कम में खरीदने का है मौका