क्या आपको भी पता है Google Map का ये फीचर! बच जाएगा Toll Tax, जानें डिटेल्स
Google Map: गूगल मैप आज के समय में एक बेहतरीन नेविगेशन टूल बन चुका है. इसकी मदद से लोग नए-नए जगहों पर अपने लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते हैं.
Google Map: गूगल मैप आज के समय में एक बेहतरीन नेविगेशन टूल बन चुका है. इसकी मदद से लोग नए-नए जगहों पर अपने लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते हैं. लेकिन आज हम आपको इसके एक ऐसे शानदार फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है.
कैसे काम करता है Google Maps
यूजर को सिर्फ अपना शुरुआती प्वाइंट और डेस्टिनेशन प्वाइंट डालना होता है. इसके बाद ऐप पूरे रास्ते की जानकारी देता है. इतना ही नहीं, यह टोल का खर्चा बचाने का भी विकल्प देता है. इसके लिए आपको Google Maps के एक खास फीचर को एक्टिवेट करना होगा.
टोल बचाने का फीचर
Google Maps में एक ऐसा फीचर है जो आपको ऐसे रूट दिखाता है जहां टोल नहीं लगता. हालांकि, बहुत से लोग इस फीचर के बारे में नहीं जानते और इसका फायदा नहीं उठा पाते. यह फीचर आपके पैसे और समय दोनों बचा सकता है.
Google Maps पर टोल और हाईवे से कैसे बचें?
- अपने स्मार्टफोन में Google Maps ऐप खोलें.
- अपनी यात्रा का शुरुआती और गंतव्य स्थान डालें.
- स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.
- यहां "Options" पर जाएं.
- "Avoid tolls" और "Avoid motorways" विकल्प को ऑन कर दें. अब ऐप आपको ऐसे रास्ते दिखाएगा जहां टोल नहीं लगेगा और आपका सफर भीड़-भाड़ से बचते हुए आसान हो जाएगा.
इस तरीके से आप भी गूगल मैप की मदद से टोल टैक्स बचा सकते हैं. हालांकि कई बार किसी टेक्निकल एरर या अन्य वजहों से गूगल मैप आपको गलत स्थान पर भी पहुंचा देता है जिसके कई मामले सामने आ चुके हैं. इसीलिए किसी भी तकनीक का इस्तेमाल अपने विवेक के साथ ही करना उचित होता है. इसके अलावा गूगल मैप ज्यादातर लोग लोकेशन ट्रैक के लिए ही करते हैं. लेकिन इससे आप अपनी आस-पास के दुकानों के बारे में भी पता लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
अपने फोन से अभी डिलीट कर दें ये 15 फर्जी Loan Apps, जाल में फंस चुके हैं 80 लाख से ज्यादा लोग