एक स्मार्टफोन बेचकर कंपनी ग्राहक से कितना कमाती है? मुनाफे और घाटे का पूरा खेल समझिए
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल, सैमसंग, शाओमी, सोनी, वनप्लस जैसी कंपनियां भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल बेचती हैं. स्मार्टफोन बनाने में सबसे ज्यादा खर्च प्रोडक्शन पर होता है.
भारत में एक साल में कितने स्मार्टफोन बिकते हैं? इस सवाल का जवाब है- हर साल लगभग 17 करोड़. काउंटर पॉइंट रिसर्च (counterpointresearch) के मुताबिक, 2021 में 16.9 करोड़ स्मार्टफोन लोगों ने खरीदे. इन स्मार्टफोन को बेचकर कंपनियों ने करीब 3 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू इकट्ठा किया. जाहिर है अच्छी खासी रकम कपंनियों ने कमाई तो मुनाफा भी तगड़ा कमाया होगा, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि एक स्मार्टफोन बनाने में कितना खर्च होता है? चलिए बताते हैं.
स्मार्टफोन बनाने में कितना खर्च?
इसे आईफोन, सैमसंग के स्मार्टफोन पर हुई एक रिसर्च के जरिए समझते हैं. टेकवॉल (www.techwalls.com) की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल, सैमसंग, शाओमी, सोनी, वनप्लस जैसी कंपनियां भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल बेचती हैं. स्मार्टफोन बनाने में सबसे ज्यादा खर्च प्रोडक्शन पर होता है. स्मार्टफोन के सबसे महंगे पार्ट हैं- कोर प्रोसेसर, डिस्प्ले, मैमोरी और कैमरा. इस खर्च के आधार पर अगर हम Apple iPhone 13 Pro (256GB) की मूल कीमत देखें तो करीब 570 डॉलर यानी लगभग 46,400 रुपए के आसपास आती है, जबकि कंपनी इस फोन को मार्केट में 90 हजार रुपए में बेचती है यानी करीब 48 परसेंट का मुनाफा.
- सैमसंग के Note 3 (32GB) स्मार्टफोन की बात करें तो इसे बनाने में करीब 19 हजार रुपए का खर्च आता है, जबकि कंपनी इसे 43 हजार रुपए में बेचती है. कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिए करीब 70 परसेंट का मुनाफा कमाती है.
- हालांकि, फोन के प्रोडक्शन के अलावा एक स्मार्टफोन पर रिसर्च, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और स्टाफ का खर्च भी आता है, जो हमने प्रोडक्शन कॉस्ट में शामिल नहीं किया है. कोरा पर स्मार्टफोन की प्रोडक्शन कॉस्ट को लेकर यही सवाल कई यूजर्स ने पूछे हैं. इस पर मनीष कुमार नाम के एक यूजर ने डिटेल में लिखा है. मनीष के मुताबिक, स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा मुनाफा एपल कंपनी कमाती है. इसकी वजह ये भी है कि दुनियाभर में आईफोन का क्रेज है. एपल के प्रोडक्ट अपनी यूनीकनेस और खास क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं.
- एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां, स्मार्टफोन की मूल कीमत में से करीब 25-40 परसेंट तक मुनाफा अपने लिए रखती हैं. भारत में स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और 5जी आने के बाद कंपनियों के मुनाफे में और बढ़ोतरी हो सकती है.
डिस्क्लेमर:
1. यह खबर सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए लिखी गई है.
2. फोन की कीमतों में अलग-अलग प्लेटफॉर्म के हिसाब से कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव संभव है.
3. एपल, सैमसंग के स्मार्टफोन पर रिसर्च हुई है, इसलिए इन्हीं दोनों का उदाहरण लिया गया है.
4. ABP न्यूज़ का उद्देश्य किसी भी कंपनी के हित के खिलाफ नहीं है, ये केवल जानकारी मात्र है. आंकड़ों में संशोधन की गुंजाइश है.
Google Translation: गूगल से ट्रांसलेट करने वालों को बड़ा झटका, कर दी अपनी सर्विस बंद!
JioBook Laptop: Jio जल्द लॉन्च करेगा JioBook, काफी कम होगी 4जी इनेबल्ड लैपटॉप की कीमत