क्या आप एंड्रॉइड फोन के इन सीक्रेट फीचर्स को जानते हैं? जिससे आपकी लाइफ हो जाएगी आसान
क्या आप अपने स्मार्टफोन के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानते हैं नहीं, तो आपको ऐसे फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद आप कहेंगे कि ये फीचर्स मैने पहले क्यों नहीं यूज किये. इससे आप फोन में प्राइवेसी भी रख सकते हैं, जानिए कौन से हैं वो खास फीचर्स
स्मार्टफोन के ज़माने में ऐसे लोग बहुत कम हैं जिनके पास मोबाइल नहीं हो. आजकल हर कोई स्मार्टफोन पर टाइम स्पेंड करता हुआ नज़र आता है. कॉल, वाट्सएप, मैसेज और यूट्यूब के अलावा भी बहुत सारे काम हम फोन से ही करते हैं. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फोन में कंपनी एक से एक शानदार फीचर्स दे रही हैं. खासकर एंड्रॉइट फोन्स में बहुत सारे फीचर्स होते हैं. लेकिन कई बार हमें अपने फोन के सभी फीचर्स या कहें कई काम के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती. जिससे हम उन फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते. दरअसल स्मार्टफोन में ऐसे कई सीक्रेट फीचर होते हैं जिनके बारे में हमें पता ही नहीं होता. आज हम आपको एंड्रोयड फोन के कुछ ऐसे ही खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. जिससे आपकी लाइफ काफी आसान हो जाएगी.
1- बैटरी को कैसे बचायें
स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी जल्दी डिस्चार्ज होती है . दरअसल एप्लिकेशन और ज्यादा यूज करने की वजह से फोन बैटरी जल्दी डाउन होने लगती है. ऐसे में बैटरी को लंबा चलाने के लिये सबसे पहले फोन की ब्राइटनेस कर कर लें. इससे बैटरी ज्यादा देर चलती है. दूसरा सेटिंग्स में जाकर बैटरी के ऑप्शन पर जाकर बैटरी सेवर को इनेबल कर लें.
2-फोटो करें ऑटो सेव
आजकल सब लोग फोन से ही फोटो क्लिक करते हैं ऐसे में कभी फोन खराब हो जाये या खो जाये फोन में सेव फोटोज़ की टेंशन रहती है. आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में ऑटो बैकअप ऑन करके फोटो सेव कर सकते हैं. इसके लिए फोन की सेटिंग्स में सिस्टम में जाकर बैकअप को ऑन करें और अपनी जीमेल आईडी को सेलेक्ट करके बैकअप नाउ पर क्लिक करें.
3- फोन में रखें प्राइवेसी
कई बार हमारे फ्रेंड या कोई फैमिली मेंमर फोन यूज करने के लिये मांग लेता है और आप नहीं चाहते कि चैट, वीडियो या दूसरी एप्स को कोई देखे. ऐसे में प्राइवेसी रखने के लिये एक गेस्ट मोड होता है. इसको ऑन करने के बाद नया यूजर आपके फोन के चैट, मैसेज या वीडियो नहीं देख पायेगा. दूसरे प्राइवेसी फीचर के लिये फोन की सेटिंग्स में जाएं और सिक्योरिटी एंड लोकेशन के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पिनिंग को ऑन करें. इसके बाद आप किसी भी ऐप को पिन कर सकते हैं. ऐसे में जिसके हाथ में आपका फोन होगा वह सिर्फ उसी ऐप को स्क्रीन पर देख सकेगा जिसे आपने पिन किया है
4- फोन में रखें प्राइवेसी
कई बार हमारे फ्रेंड या कोई फैमिली मेंमर फोन यूज करने के लिये मांग लेता है और आप नहीं चाहते कि चैट, वीडियो या दूसरी एप्स को कोई देखे. ऐसे में प्राइवेसी रखने के लिये एक गेस्ट मोड होता है. इसको ऑन करने के बाद नया यूजर आपके फोन के चैट, मैसेज या वीडियो नहीं देख पायेगा. दूसरे प्राइवेसी फीचर के लिये फोन की सेटिंग्स में जाएं और सिक्योरिटी एंड लोकेशन के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पिनिंग को ऑन करें. इसके बाद आप किसी भी ऐप को पिन कर सकते हैं. ऐसे में जिसके हाथ में आपका फोन होगा वह सिर्फ उसी ऐप को स्क्रीन पर देख सकेगा जिसे आपने पिन किया है
5-नोटिफिकेशन से छुट्टी
कई बार आप कुछ वीडियो पर क्लिक कर देते हैं या नोटिफिकेशन रिसीव करने के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं. लेकिन फिर हर वक्त फोन की स्क्रीन पर दिखने वाले नोटिफिकेशन से इरिटेट होने लगते हैं. नोटिफिकेशन से छुटकारा पाने के लिये स्क्रीन पर दिख रहे उस नोटिफिकेशन को प्रेस करें. ऐसा करने पर ब्लॉक और म्यूट ऑप्शन दिखाई देंगे. आप चाहें तो नोटिफिकेशन म्यूट कर सकते हैं इससे आपके फोन में वो म्यूट रहेंगे या फिर ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करने पर वो आना बंद हो जायेंगे.