Areas to Cover 5G Network : भारत में 5G नेटवर्क को लेकर लॉन्चिंग शुरू हो चुकी है जहां रिलायंस जियो (Reliance Jio) के द्वारा चार शहरों में 5G सेवा को लेकर बीटा ट्रायल स्टार्ट किया गया है, वहीं बात करें अगर एयरटेल (Airtel) कि तो इसने आठ शहरों से 5G सर्विस स्टार्ट करना आरंभ किया है. साथ ही बता दें कि वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 5G सेवा को लेकर अभी इंतजार करना पड़ेगा. 5G नेटवर्क को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन आपने कभी सोचा है कि वाकई 5G नेटवर्क मोबाइल के लिए होगा और क्या आपको इसकी जरूरत होने वाली है? इस आर्टिकल में हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं कि 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कहां होगा और कहां इसकी जरूरत होगी. आइए जानते हैं विस्तार से...


एग्रीकल्चर (Agriculture) के क्षेत्र में 5G नेटवर्क


भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5जी नेटवर्क को लेकर अपनी वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी है, जिसमें कंपनी ने सबसे पहले स्मार्ट एग्रीकल्चर (Smart Agriculture) लिखा है. यहां स्मार्ट एग्रीकल्चर से मतलब है कि खेती-बाड़ी को स्मार्ट तरीके से करने से है. 5जी सेवा शुरू होने के साथ अधिकतर काम रोबोट द्वारा ही होंगे, यहां तक कि तय समय (Fix Time) पर पानी खेतों में अपने आप जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि फसलों की कटाई भी स्मार्ट रोबोट द्वारा ही होगी. बता दें कि इसके अतिरिक्त रियल टाइम में गाय-भैंस या अन्य पालतू जानवरों की सेहत की जानकारी, जानवरों की लोकेशन और बीमारियों की जानकारी का रियल टाइम डाटा मिलेगा और ट्रैकिंग (Tracking) हो पाएगी.


रिमोट सर्जरी/रोबोटिक मोशन कंट्रोल के लिए 5G नेटवर्क


एग्रीकल्चर के बाद 5जी सेवा का दूसरा सबसे बड़ा इस्तेमाल मेडिकल (Medical) और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री (Manufacturing Industries) में किया जाएगा.
 रोबोटिक सर्जरी में 5जी का इस्तेमाल बड़े स्तर पर होगा.
5जी सेवा के शुरू होने से रोबोट सर्जरी हो पाएगी और हेल्थ सेक्टर (Health Sector) का विकास होगा. इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि इससे इमरजेंसी (Emergency) में कनेक्टेड एंबुलेंस (Connected Ambulance) में इलाज संभव हो सकेगा और रियल टाइम में डॉक्टर के पास संबंधित डाटा (Data) भी भेजा जा सकेगा. इसके अतिरिक्त बता दें कि फैक्टरी (Factory) में भी कनेक्टेड रोबोट द्वारा ही काम होगा. 


ड्रोन आधारित सर्वे और सर्विलांस के लिए 5जी सेवा


5G का यूज कनेक्टेड ड्रोन (Connected Drone) में भी होगा जिसमें लाइव कवरेज (Live Coverage) हो पाएगी और रियल टाइम में सर्वे (Survey) भी किया जा सकेगा. जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्ट ड्रोन (Smart Drone) के द्वारा रियल टाइम में ट्रैफिक सर्विलांस को आसान किया जा सकेगा.


गेमिंग में होगा 5जी का इस्तेमाल


जल्द ही वीडियो गेमिंग (Video Gaming) क्लाउड (Cloud) पर शिफ्ट होने वाला है. जानकारी के लिए बता दें कि यह तभी हो सकता है जब लैंटेंसी वाला नेटवर्क उपलब्ध हो. 5जी नेटवर्क की सहायता से दो प्लेयर (Players) रियल टाइम में मिलकर खेल सकेंगे और बता दें कि गेमिंग ग्राफिक्स (Gaming Graphics) तेजी से लोड (Load) हो पाएंगे.


एजुकेशन (Education) के लिए 5जी सेवा का इस्तेमाल


जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र 5जी सेवा का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होने वाला है. टीचर्स के लिए अपने घर से बच्चों को पढ़ाना आसान हो पाएगा और साथ ही आपको बता दें कि वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) की सहायता से विद्यार्थी उन चीजों का अनुभव वर्चुअल लाइफ में कर पाएंगे जिन्हें अभी सिर्फ तस्वीरों (Pictures) में देखा जाता है.


इसे भी पढ़ें


Dark Mode क्या होता है? Android मोबाइल में इसका कैसे करें इस्तेमाल, जानें आसान तरीका


Oppo के सिर्फ इन 5G फोन को सपोर्ट करेगा Airtel 5G Plus, यहां देखें पूरी लिस्ट