आज-कल लोग ऑफिस के काम के लिए डेस्कटॉप की जगह लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में वे ज्यादातर समय लैपटॉप के साथ ही गुजारते हैं. इसलिए लोगों को ज्यादा बैटरी की जरूरत होती है. अगर आपका भी लंबे समय लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं और आपके डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो अब आप इसकी टेंशन लेना छोड़ा दें, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहा हैं, जो आपकी इस परेशानी को दूर कर देंगे. इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपके लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चलेगी.


हालांकि, इसके लिए आपको अपने लैपटॉप की सेटिंग्स में थोड़ा-सा बदलाव करना होगा. इसके अलावा आप अपने लैपटॉप को इस्तेमाल करने की आदतों में बदलाव करके भी उसकी बैटरी लाइफ में सुधार कर सकते हैं, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे लैपटॉप की बैटरी को जल्दी खत्म होने से बचा सकते हैं?


लैपटॉप की बैटरी को जल्द कंज्यूम होने से ऐसे बचाएं?


अगर आप चाहते हैं कि आपके लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चले, तो सबसे पहले उसकी बैटरी को जल्द कंज्यूम होने से बचाने की कोशिश करें. बता दें कि बैटरी बचाने के लिए हर एक लैपटॉप में पावर सेटिंग्स का ऑप्शन होता है. जहां से आप पता लगा सकते हैं कि आपके लैपटॉप की बैटरी कैसे काम कर रही हैं? साथ ही, ये भी जान सकते हैं कि बैटरी सेटिंग्स के किन-किन ऑप्शन को एनेबल कर आप लैपटॉप की बैटरी लाइफ को इंप्रूव कर सकते हैं.


बैकग्राउंड ऐप्स को करें क्लोज


इतना ही नहीं अलग आप अपने लैपटॉप की बैटरी बचाना चाहते हैं, तो आपको अपने लैपटॉप के बैकग्राउंड में चल रहे सभी ऐप्स को भी क्लोज करना होगा. यह बैकग्राउंड ऐप्स जमकर बैटरी कंज्यूम करते हैं. इसे बंद कर देने से बैटरी की खपत कम होगी और आपकी लैपटॉप जल्दी जल्दी डिस्चार्ज भी नहीं होगा.


बैटरी कंज्यूमिंग में सॉफ्टवेयर करें यूज


इन सब के अलावा लैपटॉप का सॉफ्टवेयर भी बैटरी कंज्यूमिंग में अहम रोल प्ले करता है. यह आपकी अच्छी खासी बैटरी सेफ कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें.


यह भी पढ़ें : 


Instagram और फेसबुक के बीच बढ़ेगी दूरियां, यूजर्स को इससे होगा ये नुकसान