(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है लैपटॉप की बैटरी? तो यूज करिए यहां बताएं टिप्स
Laptop Battery : अगर आप चाहते हैं कि आपके लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चले, तो सबसे पहले उसकी बैटरी को जल्द कंज्यूम होने से बचाने की कोशिश करें.
Laptop Battery : आज-कल लोग ऑफिस के काम के लिए डेस्कटॉप की जगह लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में वे ज्यादातर समय लैपटॉप के साथ ही गुजारते हैं. इसलिए लोगों को ज्यादा बैटरी की जरूरत होती है. अगर आपका भी लंबे समय लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं और आपके डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो अब आप इसकी टेंशन लेना छोड़ा दें, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहा हैं, जो आपकी इस परेशानी को दूर कर देंगे. इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपके लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चलेगी.
हालांकि, इसके लिए आपको अपने लैपटॉप की सेटिंग्स में थोड़ा-सा बदलाव करना होगा. इसके अलावा आप अपने लैपटॉप को इस्तेमाल करने की आदतों में बदलाव करके भी उसकी बैटरी लाइफ में सुधार कर सकते हैं, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे लैपटॉप की बैटरी को जल्दी खत्म होने से बचा सकते हैं?
लैपटॉप की बैटरी को जल्द कंज्यूम होने से ऐसे बचाएं?
अगर आप चाहते हैं कि आपके लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चले, तो सबसे पहले उसकी बैटरी को जल्द कंज्यूम होने से बचाने की कोशिश करें. बता दें कि बैटरी बचाने के लिए हर एक लैपटॉप में पावर सेटिंग्स का ऑप्शन होता है. जहां से आप पता लगा सकते हैं कि आपके लैपटॉप की बैटरी कैसे काम कर रही हैं? साथ ही, ये भी जान सकते हैं कि बैटरी सेटिंग्स के किन-किन ऑप्शन को एनेबल कर आप लैपटॉप की बैटरी लाइफ को इंप्रूव कर सकते हैं.
हाइबरनेट मोड्स करें इस्तेमाल
इसके अलावा आप बैटरी बचाने के लिए हाइबरनेट मोड्स का भी पूरा ख्याल रखें. अगर आप हाइबरनेट मोड्स के बारे में नहीं जानते हैं, तो बता दें कि जब भी कभी आपके लैपटॉप की बैटरी ड्रेन होने की कगार पर हो, तो बैटरी को पूरी तरह से ड्रेन होने से पहले आपको अपने लैपटॉप को हाइबरनेट मोड पर स्विच करना होता है. केवल इसी स्थिति पर ही नहीं, बल्कि ऐसा तब भी कर सकते हैं, जब आपके लैपटॉप की बैटरी कम हो या फिर आप उसे न के बराबर इस्तेमाल कर रहे हों. इन सभी स्थिति में आप अपने लैपटॉप को हाइबरनेट मोड पर यूज कर सकते हैं.
बैकग्राउंड ऐप्स को करें क्लोज
इतना ही नहीं अलग आप अपने लैपटॉप की बैटरी बचाना चाहते हैं, तो आपको अपने लैपटॉप के बैकग्राउंड में चल रहे सभी ऐप्स को भी क्लोज करना होगा. यह बैकग्राउंड ऐप्स जमकर बैटरी कंज्यूम करते हैं. इसे बंद कर देने से बैटरी की खपत कम होगी और आपकी लैपटॉप जल्दी जल्दी डिस्चार्ज भी नहीं होगा.
यह भी पढ़ें :
अगले साल बिलकुल नया होगा एप्पल iPad, जानिए अंदर और बाहर कौन-कौन से होंगे बदलाव