Smartphone के इस्तेमाल से बढ़ता है Brain Cancer का खतरा? WHO की नई रिपोर्ट ने मचाई खलबली
Smartphone WHO Report: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की नई रिपोर्ट जारी हुई है. इसमें स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल के बारे में बताया गया है.
Smartphone WHO Report: स्मार्टफोन आज करीब हर इंसान की जरूरत बन चुकी है. ऐसे में क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से ब्रेन कैंसर हो सकता है. दरअसल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की नई रिपोर्ट जारी हुई है. इसमें स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल के बारे में बताया गया है. बता दें कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से शरीर को नुकसान पहुंचता है. बच्चों में स्मार्टफोन (Use of Smartphone) का क्रेज काफी बढ़ गया है जो उनकी सेहत के लिए काफी हानिकारक माना जाता है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि स्मार्टफोन के इस्तेमाल से ब्रेन कैंसर (Brain Cancer) का खतरा बढ़ जाता है.
क्या है WHO की रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WHO की एक व्यापक समीक्षा के अनुसार, स्मार्टफोन के इस्तेमाल और ब्रेन कैंसर का कोई लिंक नहीं है. अध्ययन में शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में बताया कि स्मार्टफोन के लंबे इस्तेमाल के बावजूद ग्लियोमा और सलाइवरी ग्लैंड के ट्यूमर जैसे कैंसर (Causes of Brain Cancer) के खतरे में कोई बढ़तरी नहीं हुई है.
नहीं है कैंसर से कोई लिंक
केन करिपिडिस के अध्ययन के अनुसार फोन और ब्रेन कैंसर या अन्य सिर और गर्दन के कैंसर के बीच फिलहाल कोई संबंध नहीं दिखाते हैं. भले ही पूरी दुनिया में मोबाइल का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इससे ब्रेन कैंसर का कोई खतरा नहीं है. यह स्टडी जरूरी थी क्योंकि मोबाइल फोन के किरणों के चलते कैंसर जैसे मिथकों की संख्या भी काफी बढ़ गई थी.
रिपोर्ट का सार
डब्लूएचओ की रिपोर्ट की मानें तो शोधकर्ताओं ने 5,060 अध्ययनों की जांच की. इस समीक्षा में मोबाइल फोन के इस्तेमाल और कैंसर के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया. इतना ही नहीं लंबे समय तक फोन पर ज्यादा बात करने से भी फिलहाल कैंसर का कोई खतरा नहीं पाया गया है. हालांकि स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल लोगों को इसकी लत जरूर लगा सकता है.
यह भी पढ़ें:
खतरनाक है AI? ChatGPT के पूर्व कर्मचारी ने ओपन लेटर में किया खतरों का खुलासा