आजकल सभी के स्मार्टफोन में आपको व्हाट्सएप जरूर मिल जाएगा. हम अपने ज्यादातर सभी जरूरी काम जैसे मैसेज भेजना, फोटो या वीडियो शेयर करना, कोई डॉक्यूमेंट शेयर करना, कॉल या फिर वीडियो कॉल करना व्हाट्सएप के जरिए ही करते हैं. ऐसे में कई बार आपके मन में अपने डेटा की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल आता होगा. और ऐसा होना लाज़मी है. दरअसल आजकल बड़े- बड़े सैलिब्रिटीज की व्हाट्सएप चैट सामने आ रही हैं. यहां तक कि आपकी पुरानी डिलीट की गई चैट का भी पता लग जाता है. ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या हम जो डेटा व्हाट्सएप के जरिए शेयर करते हैं वो सुरक्षित होता है. क्या व्हाट्सएप हमारे मैसेज को स्टोर करता है. आइये जानते हैं.
व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक़, कंपनी सामान्य तौर पर यूज़र के मैसेज स्टोर नहीं करती. एक बार अगर यूज़र का मैसेज डिलीवर हो गया, तो वो उनके सर्वर से डिलीट हो जाता है. अगर कोई फेमस वीडियो या फोटो बहुत सारे यूज़र शेयर कर रहे हैं तो व्हाट्सएप उसे अपने सर्वर में उसे लंबे समय रख सकता है.
व्हाट्सएप का कहना है कि यूज़र के मैसेज एनक्रिप्टेड होते हैं यानि एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक मैसेज पहुँचने के बीच व्हाट्सएप या कोई थर्ड पार्टी उसे नहीं पढ़ सकती. हालांकि यूज़र की परफॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी व्हाट्सएप रखती है. जैसे यूज़र व्हाट्सऐप को कैसे इस्तेमाल करता है, कैसे दूसरों से मैसेज में बात करता है.
हालांकि कुछ खास मामलों में व्हाट्सएप आपकी जानकारी जुटा कर उसका इस्तेमाल कर सकता है और उसे स्टोर भी कर सकता है. जैसे-
1- सरकार की अपील पर किसी कानूनी प्रक्रिया के लिए.
2- किसी उल्लंघन की जांच के लिए, अपने या किसी और नियम या नीति को लागू करने के लिए.
3- सुरक्षा और तकनीकी वजहों से
4- किसी धोखाधड़ी या ग़ैर-क़ानूनी गतिविधि का पता लगाने के लिए या उसकी जाँच के लिए.
5- अपने यूज़र्स, व्हाट्सएप, फ़ेसबुक की कंपनियों के अधिकारों और संपत्ति की रक्षा के लिए.
यानि व्हाट्सएप सामान्य परिस्थिति में आपके मैसेज स्टोर नहीं करता, लेकिन विशेष परिस्थितियों में वो ऐसा कर सकता है. किसी खास परिस्थिति में व्हाट्सएप आपके आपके मैसेज शेयर भी कर सकता है.