स्मार्टफोन कितना भी महंगा क्यों न हो, कुछ समय बाद उसमें कोई न कोई दिक्कत आ ही जाती है. कभी फोन गर्म होने लगता है तो कभी बैटरी की समस्या होने लगती है. ऐसे में हमेशा फोन को सर्विस सेंटर पर लेकर जाए ऐसा जरूरी नहीं है. आप चाहें तो एंड्राइड फोन में आने वाली इन समस्याओं का खुद ही समाधान कर सकते हैं. आज हम आपको एंड्राइड फोन में आने वाली ऐसी 4 बड़ी परेशानियों के बारे में बता रहे हैं जो एंड्रॉइड यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. आइये जानते हैं क्या हैं वो समस्याएं और उनका समाधान. जिससे आप खुद ही घर पर अपना फोन ठीक कर सकते हैं.
बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होना- एंड्रॉइड फोन में एक आम समस्या होती है बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज होना. जैसे ही आपका फोन पुराना होता है बैटरी खत्म होने की समस्या बड़ी होने लगती है. फोन खरीदने के कुछ समय बाद ही बैटरी तेजी से यूज होने लगती है लेकिन अगर आपका फोन एक साल पुराना है और उसकी बैटरी जल्द खत्म हो रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. सबसे पहले ये जान लें कि बैटरी कहां ज्यादा खर्च होती है. इसके अलावा बैटरी की समस्या ओएस या सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से भी हो सकती है. आप समय पर अपने फोन को अपडेट जरूर कर लें. अगर फिर भी समस्या है तो चेक करें कि आपके फोन में कौन सा ऐप सबसे ज्यादा बैटरी खर्च कर रहा है. ऐसे ऐप को अनइंस्टॉल कर दें. इसके अलावा फोन की बैटरी सेव करने के लिए बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर दें और ब्राइटनेस को कम कर दें.
फोन का गर्म होना- एंड्राइड फोन में आने वाली सबसे समस्या है फोन का बार बार गर्म होना. अक्सर फोन में गेम खेलते वक्त या मूवी देखते वक्त फोन हीट होने लगता है. जिससे फोन गर्म होने लगता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने फोन को नॉर्मल कर सकते हैं. अगर आपका फोन कॉलिंग, मैसेजिंग और चैटिंग के दौरान गर्म हो जाता है तो यह सॉफ्टवेयर की समस्या हो सकती है. पुराने फोन में इंटरनल मेमोरी फुल होने से ऐसी परेशानी ज्यादा होती है. इसके लिए आप फोन की मेमोरी को क्लियर करके एक बार रिस्टार्ट कर लें. इसके अलावा अपने फोन के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कर लें. ऐसा करने से आपकी परेशानी कम हो सकती है.
ऐप डाउनलोड नहीं होना- एंड्राइड फोन में कई बार ऐप्स डाउनलोड नहीं होते. ऐसे में आपको सिंपली सबसे पहले अपने फोन को अपडेट करना है उसके बाद काफी हद तक आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी. ध्यान रहे आपको प्ले स्टोर को भी अपडेट करना है. अगर अपडेट के बाद भी समस्या आ रही है तो प्ले स्टोर से कैशे क्लियर करें. आपको फोन की सेटिंग में दिए गए ऐप मैनेजर पर क्लिक करना है यहां क्लियर कैशे का ऑप्शन होगा. आपके फोन में समस्या का समाधान हो जाएगा.
कैमरा क्रैश हो जाता है- कई बार एंड्राइड फोन में फोटोग्राफी के दौरान काफी परेशानी होती है. फोन का कैमरा ऑन करने के बाद जैसे ही फोटो क्लिक करने के लिए प्रेस करते हैं कैमरा क्रैश हो जाता है. ऐसी स्थिति में आप खुद भी इस समस्या को सही कर सकते हैं. पहले फोन को अपडेट कर लें. अगर फिर भी फोन सही नहीं हो रहा तो सेटिंग में जाकर ऐप मैनेजर में कैमरा ऑप्शन पर आपको सबसे नीचे दिए गए कैशे क्लियर पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको कैमरा ऐप को फोर्स स्टॉप करना होगा. फोर्स स्टॉप करने के बाद ऐप को 5 सेकेंड के लिए डिसेबल करने के बाद इनेबल करना होगा. इससे आपकी समस्या सही हो जाएगी.