Trump पर हमले के बाद Elon Musk को सता रहा अपना डर! X पर बोले- 'आगे खतरनाक समय...'
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद एलन मस्क ने एक्स पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि पिछले 8 महीनों में मुझे दो बार मारने की कोशिश की गई है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. ट्रंप पर ये हमला पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान हुआ. डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुलासा करते हुए बताया कि उनकी दो बार जान लेने की कोशिश की जा चुकी है. मस्क का कहना है कि ऐसा पिछले आठ महीनों में दो बार हुआ है.
एक्स पर यूजर की पोस्ट के बाद किया खुलासा
असल में डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्लीज, प्लीज अपनी सुरक्षा तीन गुना बढ़ा दें. अगर वो ट्रंप के लिए आ सकते हैं तो वो आपके लिए भी आएंगे. इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए एक्स के सीईओ एलन मस्क ने दो बार जान लेने की कोशिशों के बारे में बताया है.
यूजर की पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि आगे खतरनाक समय आने वाला है. पिछले 8 महीनों में दो लोगों ने (अलग-अलग मौकों पर) मुझे मारने की कोशिश की है. उन्हें टेक्सास में टेस्ला मुख्यालय से लगभग 20 मिनट की दूरी पर बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया. एलन मस्क इस खुलासे के बाद सभी हैरान हैं.
रूस से मिल चुकी है एलन मस्क को धमकी
पिछले काफी समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. इसमें एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट लगातार यूक्रेन की सेवा दे रही है. इसी वजह से रूस एलन मस्क नाराज है. नाराजगी इस हद तक की है कि पूर्व रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन द्वारा भी मस्क को धमकी दी जा चुकी है. इसके अलावा 2022 में टेक रिपोर्टर्स पर अपने रियल टाइम लोकेशन को शेयर करने की वजह से उनके एक्स अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था.
यह भी पढ़ें:-
Monsoon Tips: बारिश के बाद Humidity से हैं परेशान? ये स्मार्ट गैजेट्स आपके आएंगे बेहद काम